झारखंड का रहने वाला कवि सोनू कृष्णन ने अपने जन्मदिन पर लिखा कविता...

झारखंड का रहने वाला कवि सोनू कृष्णन ने अपने जन्मदिन पर  लिखा कविता...
झारखंड का रहने वाला कवि सोनू कृष्णन ने अपने जन्मदिन पर लिखा कविता...

झारखंड का रहने वाला कवि सोनू कृष्णन ने अपने जन्मदिन पर  लिखा कविता...

सोनू कृष्णन के जन्मदिन पर कविता

वही सूरज,वही सवेरा ,
फिर भी कुछ भिन्न है ।
कुछ तो खास दिन है  ,
क्योंकि आज मेरा जन्मदिन है ।।


मेरा माता-पिता ही जान है ,
मेरा गुरु ही भगवान है ।
मेरा उम्मीद इस जहान है  ,
मेरी मानवता ही ईमान है ।।


5 मई को था मुझे इंतजार ,
आज वह दिन आया है ।
मेरे लिए है बड़ा खास दिन ,
क्योंकि आज ही मेरा जन्मदिन ।।


मेरा मंजिल का भी हार होगा ,
एक दिन मेरा भी नाम होगा ।
मेरा जन्मदिन के ही दिन ,
सारे विश्व में धूमधाम होगा ।।


स्वरचित कविता :- कवि सोनू कृष्णन (झारखंड)