BIG CG ब्रेकिंग: CM भूपेश कल देंगे इस्तीफा?..... न्यूज पोर्टल की चलाई खबर सोशल मीडिया में धड़ल्ले से वायरल.... प्रदेश में मचा हड़कंप.... स्वास्थ्य मंत्री के बैक टू बैक दो ट्वीट.... कह दी ये बड़ी बात.... जानें वायरल खबर की पूरी सच्चाई......

BIG CG ब्रेकिंग: CM भूपेश कल देंगे इस्तीफा?..... न्यूज पोर्टल की चलाई खबर सोशल मीडिया में धड़ल्ले से वायरल.... प्रदेश में मचा हड़कंप.... स्वास्थ्य मंत्री के बैक टू बैक दो ट्वीट.... कह दी ये बड़ी बात.... जानें वायरल खबर की पूरी सच्चाई......

रायपुर 16 अगस्त 2021। एक न्यूज वेबसाइट ने कल खबर चलाई थी की "छत्तीसगढ़ के सीएम 17 तारीख को इस्तीफा देंगे। ऐसा टीएस सिंह देव दावा कर रहे हैं।" इस खबर के बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया था। हालांकि यह खबर पूरी तरीके से फर्जी निकली। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद ट्वीट करते हुए इस खबर को झूठ बताया है। मंत्री सहदेव ने इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग के आयुक्त को वेब पोर्टल पर प्रसारित किये जा रहे भ्रामक न्यूज को तुरन्त रोकने एवं संबंधित न्यूज पोर्टल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने बाबत् पत्र लिखा है।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि "इस झूठ को किसी दुर्भावना के तहत फैलाया जा रहा है। मीडिया और पत्रकारिता के नाम पर झूठी और बेबुनियाद खबरें फैलाने वाले ऐसे लोग और वेबसाइट से सावधान रहें जो अपने स्वार्थ के लिए अनायास टिप्पणियां प्रकाशित करते हैं।" नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आयुक्त, संचालनालय जनसम्पर्क को एक पत्र भी लिखा है।

 

 

पत्र टी. सी. पी. 24. न्यूज वेब पोर्टल पर प्रसारित किये जा रहे भ्रामक न्यूज को तुरन्त रोकने एवं संबंधित न्यूज पोर्टल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने बाबत् है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा है कि दिनांक 15 अगस्त, 2021 से टी.सी.पी. 24 न्यूज वेब पोर्टल द्वारा भ्रामक न्यूज "टी. एस. सिंहदेव का दावा 17 को मुख्यमंत्री देंगे इस्तीफा, इधर दबाव से बेपरवाह मुख्यमंत्री बघेल लंबी पारी खेलने के अंदाज में, ले रहे है कई बड़े फैसले प्रसारित किया जा रहा है जो कि पूर्णतः असत्य एवं तथ्यहीन है मेरे द्वारा इस तरह का कोई भी स्टेटमेंट / वक्तव्य नहीं दिया गया है। 

 

 

इस प्रकार के भ्रामक न्यूज सुनियोजित षड़यंत्र के तहत राजनीतिक वातावरण को दुषित करने हेतु फैलाया जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है।नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगे लिखा है की कृपया, उपरोक्त वस्तुस्थिति को संज्ञान में लेते हुए संबंधित न्यूज पोर्टल में प्रसारित न्यूज पर तुरन्त रोक लगाते हुए संबंधित न्यूज पोर्टल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे।