CG- 29 बच्चों की तबियत बिगड़ी: 29 स्कूली बच्चें अस्पताल में भर्ती.... चिक्की खा कर स्कूल के बच्चों की बिगड़ी तबियत.... हेडमास्टर सस्पेंड.... 5 शिक्षकों की इंक्रीमेंट रोकने की कार्रवाई.... स्कूल में मचा हड़कंप.....




...
दुर्ग। स्कूल में 29 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला शासकीय प्राथमिक शाला कोलिहापुरी विकासखंड दुर्ग जिला का है। सोया चिक्की खाने के बाद 29 बच्चे की तबीयत खराब हो गई । पेट में दर्द होने की शिकायत पर से इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां पर 20 से ज्यादा बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई । चार पांच बच्चों का उपचार अस्पताल में जारी है। कोलिहापुरी प्राथमिक विद्यालय में शासन की कुपोषण दूर करने की योजना के तहत बच्चो को चिक्की लंच ब्रेक में बाटी गयी थी। अध्यापकों की लापरवाही सामने आई है। जिससे कारण प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के साथ ही स्कूल के 5 शिक्षकों की एक एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी।
डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला कोलिहापुरी में आज तीसरी से पांचवी कक्षा तक के छात्र छात्राओं को रेडी टू ईट के तहत सोया चिक्की का वितरण किया गया था। अधिक मात्रा में सोया चिक्की खाने के कारण 26 छात्राएं एवं तीन छात्र की तबीयत अचानक खराब हो गई। सभी अस्वस्थ छात्र छात्राओं के द्वारा पेट में दर्द होने की शिकायत की गई जिसके कारण शाला में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा तत्काल समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और 108 को भी सूचना दे दी गई। घटना के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी स्कुली बच्चों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
सभी बच्चों को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात शीघ्र ही 20 से ज्यादा बच्चों को छुट्टी दे दी गई। अस्पताल में शाम को 4 से 5 बच्चों का इलाज चल रहा है। डीईओ बघेल ने इस संबंध में बताया कि जिन बच्चों ने ज्यादा मात्रा में इसका सेवन किया था, उन्हीं बच्चों के द्वारा पेट में दर्द होने की शिकायत की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जो सोया चिक्की का वितरण स्कूल में किया गया था, उसके संबंध में बीज निगम को भी शिकायत की गई है। शासकीय प्राथमिक शाला कोलिहापुरी में आज सोया चिक्की खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब होने की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पालक वर्ग स्कूल पहुंच गया था जिसके कारण स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
चिक्की खाकर अस्वस्थ हुए बच्चे पूरी तरह स्वस्थ, अनुपात से अधिक मात्रा में खिला देने की वजह से हुआ था पेटदर्द
कोलिहापुरी स्कूल में चिक्की खिलाये जाने के बाद पेटदर्द की शिकायत करने वाले सभी 29 बच्चे स्वस्थ हैं। इन्हें जिला अस्पताल में प्रारंभिक जांच तथा कुछ समय ऑब्जरवेशन में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पेटदर्द की शिकायत मिलते ही इन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया था। उल्लेखनीय है कि शासकीय प्राथमिक शाला कोलिया पुरी ,संकुल केंद्र पुलगांव, विकासखंड दुर्ग के 169 दर्ज संख्या में उपस्थित 137 विद्यार्थियों को सोया चिक्की 11 बजे वितरित की गई थी। सोया चिक्की खाने के बाद कक्षा तीसरी एवं चौथी के विद्यार्थियों को पेट दर्द की शिकायत हुई।स्कूल स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई एवं कक्षा तीसरी और चौथी के 29 विद्यार्थियों 24 लड़कियां एवं 05 लड़के एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्रारंभिक जांच कर 18 बच्चों को घर भेज दिया गया एवं 08 छात्राओं को अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया। सभी बच्चे स्वस्थ एवं सामान्य स्थिति में घर पहुंच चुके हैं। विकास खंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार शालाओं के शिक्षकों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में चिक्की देने की बात कही गई, प्राथमिक शाला हेतु प्रति छात्र को सप्ताह में दो दिवस 20 ग्राम सोया चिक्की प्रदाय करने का निर्देश है, जबकि प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार बच्चों को इससे कुछ ज्यादा चिक्की वितरित की गई थी चूंकि चिक्की की आपूर्ति बीज निगम से होती है अतएव बीज निगम रायपुर एवं संबंधित लेब द्वारा शाला मे वितरित सोया चिक्की का सैंपल प्राप्त किया गया है एवं उचित जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि संबंधित प्रधानपाठक एवं अन्य स्टाफ के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।