जब भी अदालत के माध्यम से नेता के खिलाफ आरोप साबित होता है तो नेताओं के पास एक ही शब्द होता है कि देश का लोकतंत्र खतरे में है, यह कैसी राजनीति है?
Whenever the charge against the leader is proved




NBL, 25/03/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Whenever the charge against the leader is proved through the court then the leaders have only one word that the democracy of the country is in danger, what kind of politics is this?
जब जब देश के राजनीतिक संतुलन देश में सही दिशा में चलने लगता है, तब तब देश के राजनीतिक नेताओ को अपना राजनीतिक अस्तितत्व खतरे में दिखता है, और एक शब्द बोलने से नहीं चुकता देश के लोकतंत्र खतरे में है, और ये बात देश के लोगों को समझ ही नहीं आता किस बात पर देश के लोकतंत्र खतरे में है, इन नेताओ की विचार हिन शब्दों का कोई ठोस वजह देश के लोगों को नहीं दिखता इस बात को देश के हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योकि यह लोकतंत्र की खतरे वाली शब्द बोलने में बहुत ही सरल है, लेकिन इसका गलत प्रभाव देश दुनिया के लिए सही नहीं है, यह शब्द देश के सम्मान को गिराने वाली बात है, वाकई क्या भारत देश के लोकतंत्र खतरे में है, यह सोचने वाली बात है, जिस बात को लेकर देश के सर्वोच्च न्यायालय को अपने संज्ञान में लेनी चाहिए। और ऐसा गलत अफवाह फैलाने वाले नेताओ या जनप्रति निधि के उपर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना चाहिए, किस वजह से लोकतंत्र खतरे में है, और आपके पास सबूत क्या है, जिस आधार पर आप बोल रहे हैं, की देश के लोकतंत्र खतरे में है। तो सारी सच्चाई देश के सामने आ जायेगा की यह बात का वजूद है कि बिना वजूद के देश के लोगों के अंदर भ्रम पैदा कर रहे हैं।
देश के अंदर रोज लाखों लोगों का केश कोर्ट के अंदर चलता है, और हर प्रकार के केश होता है, जिसका निपटारा कोर्ट करती है, और सजा भी होती है, और सजा से बरी भी होती है। तो इनके लिए कोई भी बोल बच्चन नहीं करते, लेकिन देश के नेता के बिगड़े बोल या भ्रष्टाचार व घोटाले का केश देश के नेताओ के उपर कोर्ट में चलती है, और सबूत के आधार पर सही सिद्ध हो गया उनके उपर लगे आरोप तो क्या बोलते है नेता व उनके सहयोगी नेताओ के द्वारा यह सब सत्ता में बैठा नेता का रंजिस है जो मुझको फसा दिया जबकि मै दोषमुक्त हूँ, यह सब सत्ता पक्ष की सोची समझी साजिश है, ऐसा बोल कर देश के लोगों को गुमराह करने में रत्ती मात्र भी शर्म नहीं लगता इन नेताओ को, और यहाँ तक बोल देते हैं, की वर्तमान सत्ता धारी पार्टी नेता देश के लिए खतरा है और देश के लोकतंत्र खतरे में है, इतना बड़ा सत्य वादी नेता होते हैं, यह लोग जो कोर्ट के फैसला का अवमानना करते हैं, और सत्ता धारी पार्टी के उपर आरोप लगा कर बगुला भगत बने रहते है।
देश के लोगों को भी समझना चाहिए की जब कोर्ट इन नेताओ के उपर लगे केश के उपर सुनवाई किया है, और सबूत और गवाहों के आधार पर कोर्ट इनको सजा दी है तो इनके उपर लगे आरोप कैसे सत्ता धारी पार्टी का फैसला हो सकता है, यह तो कोर्ट का मामला है, और कोर्ट ने फैसला किया है तो कोर्ट को चुनोंती देनी चाहिए अपर कोर्ट में जाकर इन नेताओ को अपील करनी चाहिए और अपने वकीलो के द्वारा इस विषय पर बहस करनी चाहिए और अगर नेता सही है तो अपने आप को बाईज्जत बरी करवानी चाहिए की हम सही है और आप केश करने वाले लोग गलत है करके, यही तो न्याय प्रक्रिया है, और यह सिस्टम सम्पूर्ण देश के लोगों के लिए है, कोई व्यक्ति विशेष नेताओ के लिए ही नहीं है, जो कुछ भी बोला जा रहा है इन नेताओ के द्वारा।
अपने अवगुण को छुपाने के लिए यह केश धारी नेता अगर देश में आंदोलन करता है, और बहुत से देश के लोगों के जानमाल को जोखिम में डालता है तो यह भी तो विधि विरुद्ध कानूनन जुर्म है, इनका भी जवाब उनको देना पड़ेगा कोर्ट में तो इसका जवाब उनके पास क्या है, यह सवाल तो देश के लोगों को पूछना चाहिए, आज अगर सत्ता धारी पार्टी बीजेपी के पीएम नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी प्रकार से देश के अहित कर रहे हैं, तो देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओ को सबूत देनी चाहिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाकर ताकि देश के लोग भी देख सके की गलत क्या है, और देश के लोकतंत्र किस बात पर खतरे में है। नहीं दे सकता सबूत तो देश के लोगों के मनो में भ्रम पैदा कर देश का नुकसान कदापि नहीं करना चाहिए देश के विपक्षी दलों के नेताओ को और वह भारत वासी नहीं रहे अब जो देश के अच्छे और बुरे का ज्ञान ना हो देशवासीयो को और आप नेता लोग गंदी राजनीति कर देश के लोगों को गुमराह आप नहीं कर सकते, उल्टा आपके राजनीतिक छवि खराब होगा और और आपके राजनीतिक ग्राफ दिनों दिन गिरते जायेंगे और वर्तमान सरकार पीएम मोदी का राजनीतिक ग्राफ बढ़ते जायेंगे और उनके बीजेपी पार्टी का बढ़त होगा देश के अंदर। और आप विपक्षी दलों के नेताओ का राजनीति खतरे में पड़ जायेगा पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने के चक्कर में क्योकि शेर झुंड में शिकार नहीं करते और आप लोग झुंड बनाकर पीएम मोदी और उनके बीजेपी पार्टी को घेर रहे है, और आप विपक्षी दलों के नेताओ का राजनीतिक प्रभाव कही शून्य अवस्था मे चला ना जाए और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की बल्ले बल्ले 2024 के चुनाव में ना हो जाए।
क्योकि अब देश आराजकता नहीं चाहता सबका साथ सबका विकास के नीति व नियम से देश के लोग चलना चाहते है, अब देश झुंड बनाकर चलने वाले सत्ता सरकार नहीं चाहते, एक मेव राष्ट्र और एक मेव सरकार चाहते हैं, सम्पूर्ण देश वासी। और यही होना भी चाहिए राष्ट्र हित के लिए पहले कांग्रेस के साथ चलता था देश अब पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ चल रहा है, आने वाले समय और किसी के साथ चलेगा क्योकि परीवर्तन ही संसार का नियम है।