नाइट कर्फ्यू ब्रेकिंग :-15 अगस्त तक रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, कुछ ढील के साथ जारी रहेगा प्रतिबंध.. यहां के लिए आदेश जारी……




कोलकाता। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ ढील के साथ राज्य में कोविड 19 प्रतिबंधों को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
31 जुलाई से इनडोर स्थानों में बैठने की 50% क्षमता के साथ सरकारी कार्यक्रमों की अनुमति होगी। नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
महाराष्ट्र में फिर से स्कूल खुलने के बाद शोलापुर में 613 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे हड़कंप मचा हुआ है। उधर, केरल में पिछले कुछ दिनों में देश के कुल कोविड-19 मामलों के आधे मामले सामने आए हैं, जिसे लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। राज्य के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और नीति निर्माता जहां कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के लिए राज्य में एंटीबॉडी की सबसे कम मौजूदगी होने को कारण बता रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राज्य की माकपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की विफलता पूरे भारत के लिए बड़ा खतरा है।
भाजपा और इसके मंत्री पर पलटवार करते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री टी एम थॉमस इसाक ने केंद्र से आग्रह किया कि मुफ्त की सलाह देने के बजाए केरल को ज्यादा टीका मुहैया कराया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि केरल, भारत में सबसे बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था रखने वाला राज्य होने का दावा करता है। दक्षिणी राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 43,654 मामलों के आधे से अधिक हैं।
इस बीच केरल में कोरोना के केस बढ़ने पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक एसके सिंह की अगुवाई में टीम शुक्रवार को केरल पहुंचेगी और उन कुछ जिलों का दौरा करेगी जहां संक्रमण की दर सबसे ज्यादा सामने आ रही है।
उधर पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ ढील के साथ राज्य में कोरोना प्रतिबंधों को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है। 31 जुलाई से इनडोर स्थानों में बैठने की 50% क्षमता के साथ सरकारी कार्यक्रमों की अनुमति होगी। हालांकि, नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, “केंद्र सरकार एनसीडीसी निदेशक की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम को केरल भेज रही है।” बकरीद के दौरान सरकार की ओर से दी गई छूटों का खामियाजा अब आम जनता को उठाना पड़ रहा है। यहां कोरोना के केस अब दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि पिछले दो दिनों में राज्य में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं। यानी पूरे देश में आ रहे 43 हजार केसों में आधे केरल से ही हैं। इतना ही नहीं देश में मौजूदा समय में 4 लाख एक्टिव केस हैं, जिनमें 1.5 लाख सक्रिय मामले केरल से ही हैं। इस स्थिति को देखते हुए केरल की लेफ्ट सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है।