CG- शादी समारोह में युवक का मर्डर: बाराती युवक को घोंपा चाकू..... डांस करने के विवाद में हुआ चाकूबाजी कांड.... चाकू मारकर हत्या करने वाले 3 भाई गिरफ्तार......

Knife killing of a young man who came to the procession in the capital the knife-fighting scandal occurred in the dispute over dancing

CG- शादी समारोह में युवक का मर्डर: बाराती युवक को घोंपा चाकू..... डांस करने के विवाद में हुआ चाकूबाजी कांड.... चाकू मारकर हत्या करने वाले 3 भाई गिरफ्तार......

...

रायपुर 15 फरवरी 2022। शादी समारोह में विवाद के दौरान हत्या हो गई। नाचने में हाथ लग जाने से विवाद शुरू हुआ। मृतक लड़के पक्ष से शादी में शामिल हुआ था। आरोपीगन लड़की पक्ष से शामिल हुए थे। चाकू को सीने में घोंप कर हत्या किए। मामले में 3 आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। तीनों आरोपी आपस में भाई हैं। बैजनाथ पारा में शादी समारोह में विवाद के दौरान हत्या हुई। नाचने में हाथ लग जाने से विवाद शुरू हुआ। 

मृतक फारूक निवासी ताजनगर जो लड़के पक्ष से शादी में शामिल हुआ था। आरोपीगन लड़की पक्ष से शामिल हुए थे। नाचने में हाथ में लग जाने से विवाद हुआ जिस पर आरोपीगण मृतक फारूक जो स्टेज के पास था। तीनो आरोपीगण एक राय होकर चाकू को फारूक के सीने में घोंप कर हत्या किए। मामले में 3 आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। तीनों आरोपी आपस में भाई है। आरोपियों में 1. मो इफ़्तिख़ार, २. अहमद रजा, 3. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक शामिल है।

विवाह समारोह में बारात आई हुई थी। शादी घर के पास बाराती पहुंचकर विवाह की खुशी में डांस कर रहे थे। तभी कुछ युवको का डांस करने को लेकर बारात में आये फारूख नामक युवक से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बदमाश युवको ने मौके पर ही फारूख के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। आनन-फानन में लहुलूहान युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मोहम्मद इश्तेखर पिता मोहम्मद अय्यूब उम्र 22 वर्ष पता राजातालाब नई बस्ती, मोहम्मद अहमद रजा पिता मोहम्मद अय्यूब उम्र 19 वर्ष पता राजातालाब नई बस्ती समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है।