गौमाता के लिए निःशुल्क जलपात्र का वितरण 13 मार्च को




भीलवाड़ा। ग्रीष्म ऋतु आ गई है ओर ग्रीष्मकालीन ऋतु में गौमाता, नन्दी बाबा, श्वानों सहित अन्य जीवों के पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो जाती है, बेजुबान पशुओं की इस समस्या के निराकरनार्थ राष्ट्रीय गौ सेवा संघ, सिंधुसेना भीलवाड़ा द्वारा निराश्रित जीवों के पेयजल आपूर्ति हेतु जलपात्रो का निःशुल्क वितरण रविवार को शास्त्रीनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली व बहन पारो माता (इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर) की अध्यक्षता में वितरण किए जायेंगे। आप सभी भक्त जो जलपात्रों की नियमित साफ-सफाई व इन जलपात्रों में शुद्ध पेयजल भरकर इन मूक पशुओं की सेवा कर सकें वे कृपया ये जलपात्र लेने पधारें। युवा समाजसेवी पंकज आडवाणी ने बताया कि, गौमाता के लिए निःशुल्क जलपात्र का वितरण रविवार को सुबह 11:00 बजे खाखरे वाले सगस जी के मंदिर शास्त्रीनगर में किया जाएगा। गौभक्त रोमा किशोर लखवानी ने इस पुनीत कार्य में गौ माता की सेवा के लिए आमजन को ज़्यादा से। ज़्यादा संख्या में आने की अपील की है।