CG- ITI Pass Naukri 2022: ITI पास आवेदकों के लिए भर्ती.... इतनी मिलेगी सैलरी.... देखें डिटेल.....

CG ITI Pass Naukri 2022 Recruitment for ITI pass applicants will get this salary View details

CG- ITI Pass Naukri 2022: ITI पास आवेदकों के लिए भर्ती.... इतनी मिलेगी सैलरी.... देखें डिटेल.....

...

रायपुर 07 मार्च 2022। आई.टी.आई. उत्तीर्ण आवेदकों के लिए 9 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 9 मार्च 2022 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। 

 

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक ब्लूचिप जॉब प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा स्वयं का लेपटॉप धारकों के लिए नया रायपुर में शासकीय प्रोजेक्ट हेतु किसी भी संकाय में स्नातक या कम्प्यूटर कोर्स सहित केवल महिलाओं के लिए एम.आई.एस एक्स 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए वेतनमान 14 हजार 500 रूपये प्रतिमाह एवं एन.टी.टी.एफ टाटा मोटर्स, गुजरात साणंद अहमदाबाद (गुजरात) द्वारा टाटा मोटर्स, गुजरात के लिए ट्रेनी (पुरूष) के 100 से अधिक पदों पर आई.टी.आई. (दो वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण) उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 12 हजार 100 रूपये प्रतिमाह मानदेय पर केंटीन/ ट्रांसपोर्ट, इंश्यारेंस कव्हरेज, पाठ्य सामग्री, युनिफार्म एवं सेफ्टी शू आदि की निःशुल्क सुविधा के साथ किया जाएगा। इन पदों पर चयनित आवेदकों का कार्यस्थल टाटा मोटर्स लिमिटेड, साणंद (गुजरात) होगा।


इन पदों के लिए भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक पुरूष आवेदक 9 मार्च 2022 को समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 10वीं, 12वीं, दो वर्षीय आई.टी.आई. पाठ्यक्रम उत्तीर्ण की अंकसूची, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, वोटर आई.डी. एवं दो पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे।