CG- टीचर पत्नी की हत्या: चरित्र शंका को लेकर विवाद.... टंगिया से वारकर पति ने उतारा मौत के घाट.... बीवी की हत्या कर खुद को कर लिया अधमरा.... इलाके में सनसनी.....

Killed his wife quarrel teacher wife every day character doubts dispute killed hitting him टीचर पत्नी की हत्या दुर्ग मर्डर

CG- टीचर पत्नी की हत्या: चरित्र शंका को लेकर विवाद.... टंगिया से वारकर पति ने उतारा मौत के घाट.... बीवी की हत्या कर खुद को कर लिया अधमरा.... इलाके में सनसनी.....

...

दुर्ग। चरित्र शंका को लेकर आए दिन टीचर पत्नी से झगड़ा होता था। पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बीवी की हत्या कर खुद को अधमरा कर लिया। विवाद हुआ तो टंगिया से वारकर मार डाला। हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है। 

 

पति ने अपनी पर जानलेवा हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पति ने खुद के ऊपर भी आत्मघाती वार किया। पति को गंभीर हालत में दुर्ग अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतिका शिक्षिका संध्या साहू कोलिहापुरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने पति पोषण साहू और दो बच्चो के साथ रहती थी। 

 

संध्या साहू अंडा थाना अंतर्गत अछोटी में स्कूल टीचर है। वह दुर्ग कोलिहापुरी में अपने दो बच्चों के साथ रहती है। संध्या का पति पोषण साहू उसके ऊपर चरित्र शंका करता था। इससे पति कोहका में रहने लगा था। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। 

 

इस बीच सोमवार दोपहर ढाई बजे के करीब पोषण कोलिहापुरी बस्ती पहुंचा और संध्या से झगड़ा करने लगा था। झगड़ा अधिक बढ़ने उसने संध्या पर टंगिया से वार करके मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद के ऊपर भी टंगिया से प्रहार किया। 

 

इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। जांच करने पहुंची पुलिस ने पोषण को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने भी खुद के ऊपर टंगिया से वार करके खुदकुशी की कोशिश की।