पेड़ पर एक साथ लिपटे दिखे 3 कोबरा: जंगल में पेड़ पर एक साथ लहराते तीन कोबरा सांप देख उड़े होश.... IFS ने शेयर की फोटो.... लोग बोले......




....
डेस्क। काले रंग के तीन कोबरा एक पेड़ पर एक साथ लिपटे हुए फोटो वायरल हो रही है। फोटो महाराष्ट्र के मेलघाट के जंगलों की बताई जा रही है। आईएफएस सुशांत नंदा ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो को देखकर कई लोग हैरत में पड़ गए और सहम गए। लोगों का हैरान होना वाजिब है, क्योंकि ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है। शैलेश वर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने फोटो पर कमेंट किया, 'फोटो देखने में अच्छा है, पर विश्वास मानिए सर सामने देखने पर आत्मा कांप जाएगी मेरी।'
अविनाश बसवराज नामक एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये हकीकत में हैं? सच में ये बेहद डरावने हैं। वहीं, वाइट श्रुत नामक यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि आप लोग सांपों की तस्वीर कैसे क्लिक करते हैं, अगर मैं इन्हें देख भी लूं तो भाग ही जाउंगा।' आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ब्लेसिंग्स… जब एक ही समय में तीन नाग आपको आशीर्वाद दें।' दरअसल एक साथ दिखे तीन कोबरा की फोटोज को राजेंद्र सेमलकर नाम के यूजर ने 16 नवंबर को फेसबुक ग्रुप 'इंडियन वाइल्डलाइफ' पर शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैजिकल मेलघाट, हरिसल के जंगल में दिखे 3 कोबरा!!'