क्यों रोजगार सहायकों के हक पर डाका डाल रहा है यह जनपद पंचायत मस्तूरी में कार्यरत कर्मचारी अपना कार्यक्षेत्र छोड़ दूसरे के कार्य क्षेत्रों में जाता है घुस उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की हो रही तैयारी पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//क्या जानते हैं किसी और का काम कोई और करने लगे दो सबको ताज्जुब होता जरूर है पर उस व्यक्ति को कहीं ना कहीं फायदा जरूर होता है जिसके लिए वह अपने कार्य क्षेत्र से हटकर दूसरे के कार्यक्षेत्र में घुसकर आर्थिक लाभ के लिए पूरे नियमों को ताक में रखकर कार्य शुरू कर देता है हम बात कर रहे हैं मस्तूरी जनपद पंचायत में हो रहे उल्टे सीधे कार्यों की मस्तूरी जनपद पंचायत की आवास शाखा में एक व्यक्ति जो अपने आपको इंजीनियर बताता है और किसी के भी ग्राम पंचायत में पहुंचकर बिना रोजगार सहायक सरपंच को जानकारी दिए हितग्राही के साथ में पहुंचकर जियोटेक कर देता है इसके एवज में वह मोटी रकम भी लेता है लेकिन अगर वही काम रोजगार सहायक करें तो उनका कार्य लंबे समय तक लटका रहता है जबकि यह कार्य रोजगार सहायक का होता है आपको बता दे इनकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कई बार जनपद में किया जा चुका है पर अभी तक किसी भी प्रकार के उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है आखिर इनकी कौन सी मजबूरी है जिसके कारण यह सीधे ग्राम पंचायत हितग्राही को लेकर पहुंच जाते हैं अगर यह चाहते तो रोजगार सहायक को फोन करके जिओ टेक करवा सकते थे पर ये ऐसा नहीं करते ऐसा कौन सा कारण है जो यह दौड़ के किसी भी पंचायत में पहुंच जाते हैं और बिना किसी को बताए जिओ टेक करके मामला रफा-दफा कर देते हैं क्या इनको रोजगार सहायकों को हटाकर काम करने में मजा आता है या ये उनकी नौकरी खाना चाहते है या मामला कुछ और होता है बहर हाल अब रोजगार सहायको ने अति होने पर जिले में इनकी शिकायत करने की बात कही है इन सभी में एक बात कॉमन है ये उसी पंचायत में जाते है जहाँ लड़किया रोजगार सहायक के पद पर कार्य कर रही है एक तरफ सरकार लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने लगातार काम कर रही है वही दूसरी तरफ ये कर्मचारी उनकी कामो को सिमित करने ख़त्म करने में लगे पड़े है