CG शराब के लिए मां की निर्मम हत्या: देर रात शराब पीकर आया तो हुआ ये.... गैती से 75 साल की मां का सीना चीर डाला.... हत्यारा बेटा गिरफ्तार.....




बलौदाबाजार 6 अगस्त 2021। मॉ की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। बेटा शराब के नशे में घरवालों से अक्सर झगड़ा करता था। रात को जब बेटा शराब पीकर घर आया तो मां के टोकने पर विवाद करने लगा। इसके बाद गुस्से में आकर 75 साल की मां के सीने और पेट पर गैती से कई वार किए और मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी। बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है।
थाना बिलाईगढ़ के अप. क्र. 127/2021 धारा 302 भादवि के सूचक गणेशराम साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 42 साल साकिन तालपारा पवनी की रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ में मर्ग क्र. 34/2021 धारा 174 जा.फौ. का मर्ग इंटिमेशन चाक कर हमराह स्टाफ के मौका घटना स्थल तालपारा ग्राम पवनी रवाना हुआ।
मृतिका के पुत्र गणेश राम साहू को पूछताछ करने पर बताया की बड़े भईया जोहन लाल साहू मेरे घर आकर बताया कि मै मॉ धनकुंवर साहू को तीन तुफान की तो उपर पहुंचा दिया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी घर जाकर देखने पर मॉ धनकुवंर साहू मृत अवस्था में पड़ी थी तथा उनके कमर के पीछे से खून का दाग दिख रहा था।
प्रार्थी के बड़े भईया जोहन लाल साहू पित स्व. रामलाल साहू उम्र 49 साल साकिन तालपारा पवनी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 05.08.2021 रात्रि 10ः30 बजे मॉ धनकुवंर के साथ अनबन होने से घर में रखे गैती से मॉ के सिने में प्राणघातक संघातिक चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया हॅू।
आरोपी का मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त गैती को बरामद किया गया है तथा आरोपी जोहन लाल साहू पित स्व. रामलाल साहू उम्र 49 साल साकिन तालपारा पवनी थाना बिलाईगढ़ द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने पर दिनांक 06.08.2021 के 13ः10 बजे को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।