हम भारतीय पूछते हैं, आम आदमी पार्टी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से? क्या देश का चौथा स्तंभ मीडिया आपसे सवाल नहीं कर सकता, मीडिया समाज का आईना है, मीडिया ने समाज को दिखाया कि आपने क्या गलत किया, आप सवालों से भाग रहे हैं।
We Indians ask, Aam Aadmi Party Delhi CM Arvind Kejriwal?




NBL, 06/05/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: We Indians ask, Aam Aadmi Party Delhi CM Arvind Kejriwal? Can't the media, the fourth pillar of the country question you, the media is the mirror of the society, the media showed the society what you did wrong, you are running away from the questions.
जहां तक मीडिया की बात है , मीडिया दुनिया को सामाजिक ( Social ) , राजनीतिक ( Political ) और आर्थिक ( Economic) गतिविधियों के बारे में अवगत कराती है । मीडिया विश्व के लिए एक दर्पण की तरह है , जो दुनिया की सच और कठोर वास्तविकता को दर्शाती है जिसकी वजह से मीडिया पर भरोसा हर कोई करता आ रहा है और हर व्यक्ति वास्तविक और न्यायपूर्ण खबर का विश्वास करता है । हर खबर से सम्बन्धित मीडिया की अपनी राय होती है , लेकिन मीडिया इस तरह से संपादकीय प्रकाशित करती है जहां जनता मूल्यांकन कर सकती है ।
मीडिया का मुख्य उद्देश्य हर तरह के यथार्थ खबर को लोगों के सामने रखना होता है , लेकिन मीडिया कभी – कभी सच्चाई पूरी तरह से जनता को नहीं दिखाती है । जिससे जनता आधी – अधूरी खबर का शिकार बनती है और आखिर में लोकतंत्र को नुकसान होता है, इस नुकसान को रोकने के लिए आज सभी भारतीय मीडिया देश के लोकतन्त्र को सच्चाई दिखा रही हैं बिना भेद भाव से, मीडिया देश दुनिया के हर प्रकार के खबरों को आप समाज को दिखाती है, अपने अखबारों में छापती भी है, ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों को ये मालूम हो जाए देश दुनिया में क्या हो रहा है और क्या चल रहा है। मीडिया समाज का एक दर्पण है।
मीडिया आम आदमी पार्टी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार को आज भारतीय मीडिया क्यों सवाल पूछ रहे हैं, इसका मतलब है कि सीएम केजरीवाल ने बड़ा ही अचनभित कार्य किया जो उनके स्वभाव से अनफीट है, जब दिल्ली के राजनीतिक अखाड़ा में उतरा आम आदमी बनकर और अपने आप को आम आदमी बताकर तो एक भरोसा जगा दिल्ली वासियों को क्योकि अरविंद केजरीवाल एक पढ़ा लिखा विद्वान समझदार आदमी था और अपने पार्टी का नाम भी आम आदमी पार्टी रखा जो दिल्ली वासियों को अपने आप सभी को गर्व हुआ, चलो दिल्ली व देश को एक नया ईमानदार पढ़ा लिखा नेता मिला और दिल खोल कर तन मन धन से अरविंद केजरीवाल जी का दिल्ली वासियों ने सहयोग दिया और देश के सभी दिग्गज पार्टी दल को लोहे का चना चबा दिया आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल और दिल्ली का सीएम बन गया, इसे कहते हैं लोकतन्त्र की ताकत जो आम आदमी को खास आदमी बना दिया अरविंद केजरीवाल जी को।
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली वासियों के सामने नाटक करने की क्या जरूरत था, हम बड़े बंगला में नही रहेंगे हम बड़ी गाड़ियों का उपयोग नहीं करेंगे हम जरूरत से ज्यादा पुलिस बल का उपयोग नहीं करेंगे अपनी सुरक्षा के लिए हम तो आम आदमी है मेरे प्यारे दिल्लीवासियों हम आम आदमी के पास है क्या जो हमें डर लगे क्योकि हम आप सभी आम आदमी है यहाँ तक मै सीएम अरविंद केजरीवाल भी आपके जैसा आम आदमी हूँ, आप दिल्ली वासियों का प्यार है जो मुझे इस लायक बना दिया ताकि हम सभी मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण कर सके ऐसा आपने बहुत कुछ कहा देश के लोगों के बीच तो सवाल तो पूछना वाजिब है देश की मीडिया की, सदुपयोग की जगह दुरूपयोग किया 45 करोड़ के अत्या आधुनिक बंगला बनाकर आप दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जी अब आप मीडिया के सवालों से क्यों भाग रहे हैं।
आप दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जी देश के अन्य राज्यों के सीएम को लेकर बात करोगे उस राज्य के सीएम ने ये किया देश के पीएम ने वो किया तो ये आपका शब्द आपका बचाव नहीं कर सकता, आपने क्या बोला था देश के जनता के सामने और आप क्या कर रहे हो इस बात को लेकर देश की मीडिया आपसे सवाल कर रहा है, आप अपने वीआईपी नेचर बदल कर अच्छा नहीं किया दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जी देश के सामने आप बेनकाब हो गए हो आपका वर्चस्व वैसा नहीं रहा जैसे पहले था आप सवालों मे घिर गए हैं, केवल मीडिया वालों तक सीमित नहीं रह गए हो आप अब तो देश के हर एक व्यक्ति के मनो में सवाल उठ रहे हैं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जी का 45 करोड़ का बंगला का पर्दा के कीमत से लेकर आटोमेटिक दरवाजा का बन्द होना फिर खुल जाना हर एक वस्तु का कीमती होना जो आपने अपने बंगला में लगावाए हो और यही देश की मीडिया आपके इस महंगे बंगला के विस्तार विकास को दिखाया देश के लोगों को, आपके आम आदमी पार्टी के दिल्ली सीएम केजरीवाल जी अब आम आदमी नहीं रहा अब तो खास आदमी बन गया है, देखो देखो कितना आलीशान बंगला है उनका 45 करोड़ रुपये का दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जी का, अब आप ही बताइये सीएम साहब केजरीवाल जी जब पुरा देश कोरोना वायरस के डर के साये से डर रहा था, और आपने इन कोरोना काल के दो सालों में पुरा महल ही बनवा डाला वह भी पुराने सीएम बंगले के रिपेयरिंग के नाम से नया बंगला ही बनवा डाला कोरोना काल के दो सालों के फुरसत में सोच सोचकर बड़े कीमती व बड़े अत्या आधुनिक बंगला बनवाकर इतिहास रच दिया आपने एक आम आदमी का विस्तार विकास कैसे हुआ करके वाह वाह दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जी।
अब मीडिया वालों का या मीडिया कर्मी का मुह बन्द करने से आपको कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है, उल्टा आपको ही नुकसान होगा जो हरकत आज मीडिया वालों के साथ आप करवा रहे हो उसे आप पूरी तरह से बंद करवा दो अन्यथा वही देश के चौथा स्तम्भ मीडिया आपको हीरो बनाकर देश के राजनीति में अच्छा स्थान दिलवाया तो वही मीडिया आपको पुरानी जगह में ला भी सकती है, मीडिया और देश के लोकतन्त्र मे बड़ा ही प्यार वाला रिश्ता है, सीएम अरविंद केजरीवाल जी, थोड़ा दिमाग से काम लो जिस मीडिया के पास कलम और कैमरा है उनके ताकत के सामने आपके पास कुछ भी ताकत नहीं है, जो कल पंजाब लुधियाना में आपके कठपुतली सीएम पंजाब सीएम मान जी और आप दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जी पंजाब पुलिस बल प्रयोग कर एक महिला पत्रकार को अरेस्ट करवाया वह भी बिना महिला पुलिस के पुरुष पुलिस वालों के हाथों अरेस्ट जो बिना बैच के साथ वह पंजाब पुलिस दिख रहा था, क्या वाकई इस पर विचार देश के कोर्ट व कानून के जानकार व देश के लोगों को करना चाहिए, बिल्कुल भी करना चाहिए, ताकि देश के अन्य लोगों के साथ यह सब बेबुनियाद आरोप साबित कर उनके साथ अन्याय करे, देश के सत्ता धारी राज नेता लोग, जो देश के लोकतन्त्र की सुरक्षा की बात करते हैं वही आज देश के लोकतन्त्र के साथ खिलवाड कर रहे हैं ऐसा दोहरे चरित्र रखने वाले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जी को देश संविधान के रखवाले सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट को संज्ञान में लेना चाहिए, और देश के मीडिया की स्वतंत्रता की भी रक्षा हेतु कड़ी कदम उठानी चाहिए ताकि राजनीति के राज सत्ता का अहंकार देश के लोकतन्त्र पर हावी ना होवे बिना वजह।