50 हज़ार रुपये का इनामी वांछित गिरफ़्तार




-आरोपी की गिरफ़्तारी में पुलिस लाइन में पदस्थ कांस्टेबल अमृत की रही विशेष भूमिका
-वांछित आरोपी पर 50 हज़ार रूपये का किया था ईनाम घोषित
-आजीवन सजा काटने के बाद भी आरोपी अपराध जगत की दुनिया में पुनः सकिय
-छदम नाम, पता, भेष बदलकर चोरी, नकबजनी, लुट व यौन हिंसा की करता है वारदात
-आरोपी के विरुद्ध अब तक गंभीर प्रवृति के दर्ज है करीब 30 प्रकरण
भीलवाड़ा। (नया भारत लाइव) जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशानुसार दिनांक 18 मार्च 2024 को थाना सुभाषनगर पर मुमताज अहमद निवासी गुलनगरी भीलवाडा ने एक रिपोर्ट पेश की दिनांक 24 फरवरी 2024 को वह आवश्यक कार्य से गांव बदनोर गया हुआ था, वापस घर पर आकर देखा तो उसके मकान के ताले टूटे हुए मिले और घर से सोने चांदी के जेवरात व 8 लाख रूपये की नगदी चोरी हो गये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अति. पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा के निर्देशन व सी.ओ. सदर श्याम सुन्दर व शिवराज गुर्जर थानाधिकारी थाना सुभाषनगर के नेतृत्व में टीम गठन कर अनुसंधान किया गया जिस दौरान टीम द्वारा मुखबिर सूचना तंत्र एंव पूर्व के चालानशुदा जिला भीलवाडा व अन्य रेंजों के अपराधियों की सूची एकत्रित कर कोटा रेंज के आदतन अपराधी दूर्गा लाल उर्फ अक्षय उर्फ अर्जुन उर्फ विक्रम पिता सुखदेव गुर्जर उम्र 46 साल निवासी अखतासा थाना तालेडा जिला बूंदी द्वारा भीलवाडा शहर में चोरी व नकबजनी की घटना को अंजाम दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा खास मुखबिर तंत्र व आसुचना संकलन के आधार पर लगातार टीम द्वारा एक दुसरे से संमन्वय बनाते हुए फरारी काट रहे ईनामी, वांछित आरोपी को थाना हाजा के उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी द्वारा छदम भेष बदलकर दिन के समय सुने मकान की रैकी करता और आरोपी कैमरे की नजर से दूर रहता व मौका मिलते ही रात्रि के समय सूने मकान में प्रवेश कर वारदात को अंजाम देता। आरोपी द्वारा पूर्व में भी चोरी नकबजनी, लूट, मारपीट के साथ-साथ नाबालिक के साथ बलात्कार की घटनाओं को दे चुका है अंजाम। उक्त आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट जेल से छुटने के बाद अपराध की दुनिया में पुनः सक्रिय हो गया।
वांछित आरोपी पर पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज द्वारा 50 हज़ार रूपये का था इनाम घोषित
पुलिस लाइन भीलवाड़ा में पदस्थ कॉन्स्टेबल अमृत सिंह ने बातचीत में बताया कि, वांछित आरोपी अक्षय उर्फ दुर्गालाल उर्फ अर्जुन उर्फ विकम गुर्जर निवासी तालेडा जिला बुन्दी पर पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज द्वारा 50 हज़ार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस लाइन में पदस्थ कांस्टेबल अमृत सिंह की रही विशेष भूमिका
कोटा का 50 हज़ार रुपए का इनामी वांछित आरोपी की गिरफ़्तारी में पुलिस लाइन भीलवाड़ा में पदस्थ कांस्टेबल अमृत सिंह की विशेष भूमिका रही है, पुलिस लाइन में पदस्थ होने के बावजूद भी कॉन्स्टेबल अमृत सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाई, वहीं आपको बता दें कि, कांस्टेबल अमृत सिंह द्वारा पूर्व में भी शशि गवारिया और यूनुस खान जो की सुभाषनगर थाना पुलिस के इनामी बदमाश थे, जिनको भी पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।
आरोपी की गिरफ़्तारी में गठित टीम
शिवराज गुर्जर थानाधिकारी थाना सुभाषनगर, सुरत सिह हैड कानि. (विशेष भूमिका), कानि अशोक (विशेष भूमिका), सुशील, लोकश, अमृत कानि. आरपीएल भीलवाड़ा (विशेष भूमिका) रही।