CG भारी बारिश अलर्ट: इन 8 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना..... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….. देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

CG भारी बारिश अलर्ट: इन 8 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना..... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….. देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

डेस्क :- रायपुर: मौसम में हुए बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी। बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हो रही थी, जिसके चलते उमस और गर्मी बढ़ गई थी। हालांकि एक-दो दिन से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावननी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।


छत्तीसगढ़ के मध्य मैदानी और वन क्षेत्रों में हैं तो अगले चार घंटे मौसम से सावधान रहना होगा। मौसम विभाग ने रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बरसात का आरेंज अलर्ट जारी किया है। संभावना जताई जा रही है, कई जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बरसात का त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक राजधानी बिलासपुर, मुंगेली और आसपास के जिलों के ऊपर गहरे बादल छाए हैं। मुंगेली, कबीरधाम और बेमेतरा जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। वहीं, महासमुंद, बलौदा बाजार-भाटापारा, राजनांदगाव, दुर्ग, रायपुर और गरियाबंद में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 

बिलासपुर के ऊपर तेज गरज-चमक दिख रहा है। भारी बरसात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन के लिए इसका मतलब होता है, किसी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहें। खुद को अपडेट रखें और सतर्कता बरतें। 

मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों में यह भारी बरसात रात 10.30 से 11 बजे तक हो सकती है। बुधवार को भी उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में भारी बरसात की संभावना जताई गई थी। उनमें से कई जिलों में कल बरसात हुई है। आज भी सुबह मध्य और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज हुई है।