प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स छुपाकर लाई महिला यात्री: महिला ने प्राइवेट पार्ट में छिपाई थी 10 करोड़ की हेरोइन.... महिला के प्राइवेट पार्ट से मिले 60 कैप्सूल.... ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ाई........

Woman hid heroin worth 10 crores in private part 60 capsules found from woman private part

प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स छुपाकर लाई महिला यात्री: महिला ने प्राइवेट पार्ट में छिपाई थी 10 करोड़ की हेरोइन.... महिला के प्राइवेट पार्ट से मिले 60 कैप्सूल.... ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ाई........

...

जयपुर। राजस्थान में युगांडा की एक महिला प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स छुपाकर ला रही थी लेकिन एयरपोर्ट पर इसका खुलासा हो गया। जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़ी गई अफ्रीकी मूल की महिला के शरीर से एसएसएम अस्पताल में ड्रग्स से भरे कैप्सूल निकाले गए हैं। बताया जाता है कि प्राइवेट पार्ट में 70 से 80 कैप्सूल छिपा कर रखे गए थे। जिन्हें निकालने के लिए डॉक्टरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अब तक 60 कैप्सूल बरामद किए जा चुके हैं। महिला के शरीर से सारे कैप्सूल निकाल लिए गए हैं। 

इसके बाद इनकी जांच की जाएगी कि इसमें कौनसा ड्रग्स छिपाकर रखा गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कैप्सूल में हेरोइन भरी हुई थी। महिला के पास से बरामद की गई हेरोइन की कीमत 10 करोड़ बताई जा रही है। इस मामले में कोर्ट के सामने भी रिपोर्ट पेश की जानी है। अभी हवेंस लोपेज नाम की यह महिला अस्पताल में है, ऐसे में उससे पूछताछ होनी बाकी है। माना जा रहा है कि अस्पताल से छुट्टी मिल जाने के बाद डीआरआई के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे। इसके बाद ड्रग्स की तस्करी के इस मामले का पर्दाफाश हो सकता है। राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) मामले पर पैनी निगाह रखे हुए हैं।