अब शादियां ही शादियां: खरमास खत्म.... गूंजेंगी शहनाइयां.... इस वर्ष शादियों के लिए शुभ मुहूर्त की भरमार.... मई में सबसे अधिक.... इस महीने एक भी नहीं.... वहीं इस महीने केवल चार.... जाने कब-कब है शुभ मुहूर्त......

अब शादियां ही शादियां: खरमास खत्म.... गूंजेंगी शहनाइयां.... इस वर्ष शादियों के लिए शुभ मुहूर्त की भरमार.... मई में सबसे अधिक.... इस महीने एक भी नहीं.... वहीं इस महीने केवल चार.... जाने कब-कब है शुभ मुहूर्त......

...

डेस्क। खरमास का भी समापन हो गया। खरमास खत्म होने के साथ 15 जनवरी से मकर संक्रांति और प्रदोष के साथ विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। विवाह मुहूर्त सिर्फ फरवरी महीने तक ही हैं। मार्च में एक भी मुहूर्त नहीं है। इसके बाद फिर अप्रैल के दूसरे पखवारे में 15 तारीख से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे, जो जुलाई तक रहेंगे। 28 फरवरी तक 44 दिन में कुल 21 दिन विवाह की शहनाई बजेंगी। जुलाई तक कुल 63 मुहूर्त के दिन होंगे। शुभ कार्यों के लिए बृहस्पति का प्रभावी होना जरूरी है। सूर्य के मकर राशि में पहुंचने पर मांगलिक कार्य, विवाह शुरू हो गए हैं। यज्ञोपवीत, नामकरण मुंडन, प्रतिष्ठान का उद‌्घाटन और गृह प्रवेश होंगे। फरवरी तक विवाह होंगे। मार्च में गुरु और शुक्र के अस्त रहने की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं होंगे। विवाह के लिए दोनों ग्रहों का उदित होना जरूरी है। लेकिन धार्मिक अनुष्ठान व तीज-त्योहार होंगे।

साल 2022 में शादी का शुभ मुहूर्त

जनवरी - 16, 20, 21 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30
फरवरी - 4 5, 6,  9, 10, 11, 16, 17, 18, 19, 20
अप्रैल - 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28
मई - 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 20, 24, 25, 26, 31
जून - 1, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 26
जुलाई - 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9
नवंबर - 25, 26, 27, 28
दिसंबर - 2,3,7, 9, 13 व 14

विवाह के लिए शुभ व उत्तम मुहूर्त इस साल मिल रहे हैं।  खरमास में किसी भी प्रकार का कोई शुभ काम नहीं किया जाता है। ऐसे में इस समय को अशुभ मानकर सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। अब खरमास खत्म होने के बाद शुभ कार्यों की शुरुआत होगी।  शादी वाले सभी घरों में शादी की शहनइयां गूजेंगी। बाजारों में पहले की तुलना में अब अधिक रौनक देखने को मिलेंगी। हालांकि कहीं ना कहीं ऐसे में लोगों को निराशा भी है। क्योंकि कोरोना पाबंदियों के कारण वैवाहिक व मांगलिक कार्यक्रमों में पाबंदियां रहेंगी। जिस वजह से कैटरर्स, मैरिज हॉल व गाड़ियों के लेन-देन करने वाले कारोबार पर भी कोरोना का असर पड़ सकता है।