CG- CMHO को नोटिस: सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शो-काज नोटिस.... 24 घंटे के अंदर मांगा गया जवाब.... जानिए मामला......




...
बेमेतरा 05 जनवरी 2021। सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शो-काज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान ने 03 जनवरी 2022 को सड़क दुर्घटना मे मृतक आकाश पारदी के प्रकरण मे तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की गई। जिसमें सिविल सर्जन, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक बेमेतरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं ड्यूटीरथ डॉ. दीक्षा कश्यप को शो-काज नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब मांगा गया है।
कोविड से बचने कलेक्टर ने की एहतियात बरतने की अपील
कलेक्टर ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना से गत वर्ष अप्रैल व मई माह में कोविड महामारी की भयावतः हम सबने देखी है। इस दौरान बहुत से परिवारों ने कोविड की वजह से अपने प्रियजनों को खोया है। कही बच्चों के सिर से परिजनों का साया छिन गया, तो कहीं परिजनों के घर की किलकारी छीन गई। अब समय समझदारी दिखाने का है। हमें कोविड से बचाव के लिए कोविड टीका का दोनों डोज लगवाना जरूरी है। 18 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के बाद अब शासन द्वारा 15 से लेकर 18 से कम के सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए टीका करण शुरू कर दिया गया है। अतः अपने बच्चों व समाज की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ-साथ कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं व इस अभियान को सफल बनाएं। आप सभी जागरूक जनों से अपील है कि भ्रम से बचें और सभी को बचाएं।