BIG CG कोरोना ब्रेकिंग: इन 2 जिलों में 10 से ज़्यादा आये मरीज… सबसे ज्यादा इस जिले में.... कोरोना से आज एक भी मौत नहीं .... आज मिले इतने नए मरीज.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत.......

BIG CG कोरोना ब्रेकिंग: इन 2 जिलों में 10 से ज़्यादा आये मरीज… सबसे ज्यादा इस जिले में.... कोरोना से आज एक भी मौत नहीं .... आज मिले इतने नए मरीज.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत.......

रायपुर, 29 जुलाई। राज्य में आज 130 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 14 जांजगीर-चांपा जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं।

 

महीनों बाद आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।

 

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 7, राजनांदगांव 0, बालोद 0, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 5, धमतरी 2, बलौदाबाजार 3, महासमुंद 4, गरियाबंद 1, बिलासपुर 5, रायगढ़ 5, कोरबा 8, जांजगीर-चांपा 14, मुंगेली 2, जीपीएम 6, सरगुजा 12, कोरिया 3, सूरजपुर 1, बलरामपुर 6, जशपुर 8, बस्तर 11, कोंडागांव 3, दंतेवाड़ा 4, सुकमा 4, कांकेर 8, नारायणपुर 2, बीजापुर 5, अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से अधिक रही 28 जुलाई तक 9 लाख 85 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को दी मात

 

प्रदेश की रिकवरी दर अभी 98.41 प्रतिशत है। 27 जुलाई तक 9 लाख 85 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए कुल 10 लाख 1 हजार 487 लोगों में से 9 लाख 85 हजार 578 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 81.58 प्रतिशत यानि 8 लाख 17 हजार 024 मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है। वहीं 1 लाख 68 हजार 554 कोरोना संक्रमित कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं।

 

कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.19 करोड़ टीके लगाए गए

 

96.25 लाख लोगों ने पहला टीका और 22.54 लाख लोगों ने लगवाए हैं दोनों टीके

 

45 वर्ष से अधिक के 87 प्रतिशत और 18 से 44 आयु वर्ग के 29 प्रतिशत नागरिक लगवा चुके हैं पहला टीका

 

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (28 जुलाई तक) एक करोड़ 18 लाख 78 हजार 431 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 96 लाख 24 हजार 588 लोगों को इसका पहला टीका और 22 लाख 53 हजार 843 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 203 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 010 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 50 लाख 91 हजार 753 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 39 लाख छह हजार 622 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 44 हजार 653 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 26 हजार 034 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 16 लाख 52 हजार 878 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 30 हजार 278 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

 

प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 87 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 29 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है। वहीं 72 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, 77 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 28 प्रतिशत लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। प्रदेश में कुल एक करोड़ 99 लाख 32 हजार 392 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें तीन लाख 39 हजार 732 स्वास्थ्य कर्मी, दो लाख 93 हजार 040 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 58 लाख 66 हजार 599 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक करोड़ 34 लाख 33 हजार 021 नागरिक शामिल हैं।