क्या एक और 'भविष्य' की मौत का इंतजार कर रहा नगर परिषद ????

क्या एक और 'भविष्य' की मौत का इंतजार कर रहा नगर परिषद ????
क्या एक और 'भविष्य' की मौत का इंतजार कर रहा नगर परिषद ????

भीलवाड़ा। शहर में चंद दिनों पूर्व सरस्वती चौराहे पर हुए हादसे में अपनी जान से हाथ धो बैठे 'भविष्य' से भी कुछ सबक ना लेते हुए नगर परिषद अब भी बना हुआ है लापरवाह। रोडवेज बस स्टैंड के पास गुजर रहे नाले की दीवार परिषद ने दुरुस्त करवा दी। लेकिन उसी दीवार से 50 मीटर दूर नाले की दीवार परिषद को दिखाई नही दी और परिषद ने अभी भी वहां रेत के कट्टे रखवाए हुए है।
नगर परिषद की लापरवाही का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि एक ही दिन मैं नगर परिषद के खिलाफ गुरुवार को भीलवाड़ा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे धरना प्रदर्शन हुए। वार्ड नं 32 में कुछ दिन पूर्व ही नाली पर क्रासिंग बनाई गई थी जो 7 दिन के अंदर ही ढह गई। 1. सुभाषनगर थाना क्षेत्र में कृषि उपज मंडी के बाहर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ  क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूटा, अतिक्रमण की शिकायत को लेकर रोड जाम कर मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया था, सूचना मिलते ही सभापति राकेश पाठक, एसडीएम ओम प्रभा सहित प्रशासन के अधिकारियों ने 1 घंटे तक क्षेत्रवासियों से समझाइश के बाद गेट का ताला खुला ओर जाम हटाया गया। 2. भीमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलज़ार नगर में महिलाओं ने सीवरेज के कार्य के दौरान फूटी पेयजल लाइने दुरुस्त करने व नियमित जलापूर्ति के लिए प्रदर्शन किया। 3. कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर परिषद के द्वार पर नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा लगातार समायोजित कार्मिकों को दी जा रही नियुक्ति से परिषद के मूल कर्मचारियों के हितों पर हो रहे आघात को रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन कर सभापति राकेश पाठक व आयुक्त दुर्गा कुमारी को ज्ञापन सौंपा।