बड़ा हादसा: 25 लोगों से भरी हुई नाव पलटी.... 14 लापता.... एक की मौत.... 4 की हालत गंभीर.... तलाश जारी.......




डेस्क। बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा हो गया। करीब 25 लोगों से भरी हुई एक नाव बीच धार में डूब गई। सात लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक बच्ची का शव भी बरामद किया गया है। अन्य लोगों की तलाश में एनडीआरएफ जुटी हुई है। वहीं हादसे में घायल हुए चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक बच्ची की पहचान गोढिया की चांदी कुमारी (11 वर्ष) के रूप में की गई है।
वहीं अंशिका कुमारी सहित दो बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। नाव पर सवार होकर ग्रामीण चिरैया थाना के गोढिया से घास लेने सिकरहना नदी पार मुफस्सिल के लिए जा रहे थे। नाव डूबने से कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्ची के शव को निकाला गया है। वहीं चार महिलाएं घायल हैं। एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं। जबकि एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है।
गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। लापता हुए लोगों के परिजनों का बुरा हाल है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी नवीन चन्द्र झा के अनुसार नाव पर कुल 14 लोग सवार थे, जिसमें 7 लोग निकल गए। वहीं 4 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बच्ची का शव मिल चुका है। जबकि अंशिका कुमारी सहित दो बच्चे अभी लापता हैं। हालांकि ग्रामीण अभी कुल संख्या 20 से 25 बता रहे हैं।