मुर्गों की गिरफ्तारी CG ब्रेकिंग: मुर्गा लड़ाई पर लग रहे थे दांव.... पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़.... जुर्म मालिक का, लॉकअप में पहुंच गए मुर्गे.... 6 जुआरियों को भी पकड़ा......




बालोद। ग्राम कोरगुड़ा में गोंदली डेम के किनारे कुछ लोग मुर्गा लड़ाई करके हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मुर्गा लड़ाई में सट्टा खिलवाते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी डैम के पास मैदान में सट्टा खिलवा रहे थे। पुलिस ने छापा मारा तो वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान आरोपी दो मुर्गों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने मुर्गों को भी लॉकअप में डाल दिया।
हालांकि बाद में आरोपियों की जमानत होने पर मुर्गे उनके मालिकों को सौंप दिए गए हैं। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली कि कोरगुड़ा गांव के गोंदली डैम के किनारे मुर्गा की लड़ाई पर सट्टा खिलवाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मैदान में करीब 100 से ज्यादा लोग हार-जीत का दांव लगा रहे थे।
थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ने बताया कि जुआ, सट्टा पर कार्रवाई के निर्देश है। पिछले एक महीने से सूचना मिल रही थी कि गोंदली डैम के किनारे कुछ लोग मुर्गा लड़ाते हैं और दांव लगाकर जुआ खिलवा रहे हैं। पुलिस ने मैदान की घेराबंदी शुरू की, लेकिन इससे पहले ही वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने मुर्गे लेकर भाग रहे लोगों सहित कुछ अन्य को पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंचे।
जुआ खेलने वाले आरोपीगण 01. अश्वनी कुमार पिता पुरुषोत्तम यादव उम्र 32 साल साकिन खरथुली थाना डौण्डीलोहार, 02. प्रकाश कुमार पिता रूखम सिंह नेताम उम्र 29 साल साकिन खेरथाडीह थाना बालोद,03. लोमेश कुमार पिता गोर्वधन घरेन्द्र उम्र 32 साल साकिन पिंगाल थाना डौण्डीलोहारा, 04.ललित कुमार पिता नाथुराम घरेन्द्र उम्र 52 साल साकिन पिंगाल थाना डौण्डीलोहारा, 05. दीपक कुमार पिता छन्नुलाल केंवट उम्र 30 साल साकिन पिंगाल थाना डौण्डीलोहारा, 06.देवप्रसाद पिता लखन लाल खड़हा उम्र 40 साल साकिन साकिन बईहाकुंआ थाना डौण्डीलोहारा के द्वारा गोल घेरा बनाकर दो मुर्गा को लड़ाई कराकर उसमें हारजीत का रूपये का दांव लगा रहे थे, जिससे नगदी रकम 2,480 / रू० एवं दो नग मुर्गा जप्ती किया गया ।