प्रॉपर्टी व्यवसायी पर हुए हमले में लिप्त पांचो हमलावरों को किया गिरफ़्तार



भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों शुक्रवार को प्रताप टॉकीज के निकट प्रॉपर्टी व्यवसायी सहित पांच लोगों पर धारधार हथियार से हुए हमले के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। इस मामले में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ़्तार किया। वृताधिकारी सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि, इस मामले में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर टीम गठित कर फरार हमलावरों की जगह-जगह तलाश के दौरान तीन टीमें बनाई गई, जो हमलावरों के छुपने के संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई। टीम द्वारा दबिश के दौरान पांचों हमलावरों को एमपी की तरफ जाते हुए उदयपुर चित्तौड़गढ़ के बीच मंगलवाड़ थाने की सहायता से नाकाबंदी के दौरान डिटेन किया गया। आरोपी अप्पू उर्फ सत्यनारायण ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मालोला रोड पर मेरी एक जमीन है, जिसके पास स्थित प्लाटों को मैं खरीदना चाहता था, जिसे दिलीप लोहाटी ने खरीद लिया, इस नुकसान की भरपाई के लिए प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप लोहाटी को सबक सिखाना चाहता था, इस पर अप्पू ने अपने चारों साथियों को अपने साथ शामिल कर दिलीप लाहोटी के ऑफिस में घुसकर डंडों से हमला किया था।
हमलावरों ने राशि लूटने से किया इनकार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार पांचो आरोपियों ने राशि लूटने से पूछताछ में साफ इनकार किया है, वहीं पुलिस आरोपियों का न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर पूछताछ करेगी, उसके बाद ही लूट हुई है या नहीं इस बात का खुलासा हो पाएगा।
यह आरोपी हुए गिरफ़्तार
अप्पू उर्फ सत्यनारायण (30) पिता बाबूलाल प्रजापत निवासी मलोला रोड गायत्री नगर, राकेश (27) पिता मदनलाल सेन दारू गोदाम की गली आर.के कॉलोनी, नारू लाल (28) पिता दुर्गालाल बंजारा, दीपक (28) पिता उदयलाल खटीक निवासी गायत्रीनगर गोकुल विहार व गणेश (39) पिता भेरूलाल प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
पिछले दिनों 11 जून शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रताप टॉकीज के निकट प्रॉपर्टी व्यवसायी दिलीप लाहोटी के ऑफिस पर पांच लोगों पर धारधार हथियार से हमला किया गया था। इस हमले में प्रोपर्टी व्यवसायी सहित पांच लोग घायल हुए थे। घायलों को उपचार के लिए जिला महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। वहीं घायलों की स्थिति नाजूक थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का मुआयना किया था। प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप लाहोटी के पुत्र अक्षय ने बताया था कि ऑफिस पर रखी करीब 3 लाख रुपए की नगदी लेकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में बताया कि अनुसंधान जारी है।
यह हुए थे घायल
प्रॉपर्टी व्यवसायी दिलीप उर्फ बबलू लाहोटी (51) निवासी आर.के कॉलोनी, उनके पुत्र अक्षय लाहोटी (30) पिता दिलीप लाहोटी निवासी आरके कॉलोनी, भाई उमेश लाहोटी (43) पुत्र रामेश्वरलाल लाहोटी निवासी आरसी व्यास कॉलोनी, प्रहलाद जैन (52) पुत्र छगनलाल जैन निवासी आरसी व्यास कॉलोनी, भैरूसिंह (42) पुत्र घेवरचंद जैन निवासी मांडलगढ़ घायल हुए थे।