स्व. इंदिरा गांधी अखिल भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन,दर्शकों की भीड़ हजारों में।




नयाभारत सितेश सिरदार:–सूरजपुर जिले के खिलाड़ी गांव से प्रसिद्ध वह सबसे जनसंख्या वाला पंचायत कंदरई के एकता स्टेडियम में स्व. इंदिरा गांधी अखिल भारतीय राष्टीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे दर्शक हजारों की संख्या में रहते है,जिसको देखने के लिए आसपास के जिले सहित राज्य के दर्शक भी मौजूद रहते हैं या फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 जनवरी 2023 को शुभारंभ किया गया था, तथा मैच का समापन 1फरवरी 2023 को किया जाएगा 28 जनवरी दिन शनिवार को इन खिलाड़ी टीम के मध्य खेला गया बक्सर बिहार टीम और रांची झारखंड टीम के मध्य खेला गया जिसमें बक्सर बिहार टीम पेनाल्टी शूटआउट में विजयी रही, और दूसरा मैंच मां बागेश्वरी युनाइटेड लखनऊ बिहार टीम और नागपुर महाराष्ट्र टीम के मध्य खेला गया जिसमें मां बागेश्वरी युनाइटेड लखनऊ बिहार टीम पेनाल्टी शूटआउट से विजयी रही इस दौरान खिलाड़ियों सहित, सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।