CG जवान शहीद : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट..IED ब्लास्ट में CRPF जवान शहीद... एरिया डोमिनेशन पर निकली थी पार्टी...

CG jawan martyred: CRPF jawan martyred in IED blast..IED blast in Bijapur, Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी (IED) ब्लास्ट हुआ है जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए।

CG जवान शहीद : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट..IED ब्लास्ट में CRPF जवान शहीद... एरिया डोमिनेशन पर निकली थी पार्टी...
CG जवान शहीद : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट..IED ब्लास्ट में CRPF जवान शहीद... एरिया डोमिनेशन पर निकली थी पार्टी...

CG jawan martyred: CRPF jawan martyred in IED blast..IED blast in Bijapur, Chhattisgarh

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी (IED) ब्लास्ट हुआ है जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए। ये आईईडी ब्लास्ट पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम में चिंतावगु नदी के पास हुआ है। ये घटना बुधवार (28 सितंबर) देर शाम 6:20 बजे की है, जवान उस वक्त एरिया डोमिनेशन पर थे। शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह है जोकि हरियाणा के रहने वाले थे। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस बात की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते पहले ही नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान नूर हुसैन शहीद हुए थे. नूर हुसैन हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले थे. नूर हुसैन छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ही तैनात थे. ड्यूटी के दौरान, नक्सलियों ने उनकी टुकड़ी पर हमला किया था, जिसमें नूर हुसैन शहीद हो गए थे।