CG- पुलिस और वन अमले पर हमला: अतिक्रमण हटाने पहुंचे TI और वनकर्मी... ग्रामीणों ने हमला कर किया लहूलुहान... पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमले के मामले में 10 गिरफ्तार.....
chhattisgarh news, 10 arrested for attack on police and forest department team surajpur news: पुलिस व वन अमले पर हमले के मामले में 2 विधि से संघर्षरत बालक सहित 10 को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। वन रक्षक बिहारपुर संजय देवांगन के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र की मौका जांच करने थाना प्रभारी चांदनी बसंत खलखो पुलिस व वन अमले के साथ ग्राम ठाढ़पाथर पहुंचे जहां रामप्रकाश कोल सहित करीब 25-30 व्यक्ति मौजूद थे




chhattisgarh news, 10 arrested for attack on police and forest department team
surajpur news: पुलिस व वन अमले पर हमले के मामले में 2 विधि से संघर्षरत बालक सहित 10 को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। वन रक्षक बिहारपुर संजय देवांगन के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र की मौका जांच करने थाना प्रभारी चांदनी बसंत खलखो पुलिस व वन अमले के साथ ग्राम ठाढ़पाथर पहुंचे जहां रामप्रकाश कोल सहित करीब 25-30 व्यक्ति मौजूद थे
वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा नहीं करने के संबंधी समझाईश देने के दौरान सुदर्शन नाई से शिवबालक व हीरामति कोल विवाद करते हुए डण्डा व टांगी से लैस होकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिए झगड़ा को देखते हुए थाना प्रभारी सहित उनकी टीम के द्वारा बीच-बचाव किया गया इसी दरम्यिान रामप्रसाद व शिवबालक व अन्य 18-20 व्यक्ति जो पूर्व से ही लाठी डण्डा, टांगी व भाला से लैस थे पुलिस व वन अमले पर हमला कर प्राणघातक चोट पहुंचा
वन विभाग के शासकीय वाहन के शीश को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए। निरीक्षक बसंत खलखो की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 116/22 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 324, 307, 186, 332, 353, 427 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने घटना में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना चांदनी की पुलिस टीम को लगाया
बीते दिन पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी (1) अमित कोल पिता रामश्री कोल उम्र 23 वर्ष (2) सुलेन्दर कोल पिता शिवबाल कोल उम्र 19 वर्ष, (3) रामकेश कोल पिता राममिलन उम्र 28 वर्ष, (4) हीरामति कोल पति शिवबालक कोल उम्र 50 वर्ष (5) शशिमति कोल पति मानिकचन्द्र कोल उम्र 35 वर्ष (6) सोनमति कोल पति सुलेन्दर कोल उम्र 19 वर्ष निवासी ठाढ़पाथर, थाना चांदनी को घेराबंदी कर पकड़ा तो वहीं बुधवार को आरोपी संतराम कोल पिता ड्राइवर कोल उम्र 35 वर्ष, छोटू कोल पिता हरि कोल उम्र 19 वर्ष तथा 2 विधि से संषर्घरत बालक को पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व भाला जप्त कर गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है। । ए। । रही है।