CG - माकड़ी कृषि विभाग में मनाया गया मृदा दिवस ...
माकड़ी कृषि विभाग में मनाया गया मृदा दिवस
फरसगांव / माकड़ी। कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में 5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ी के कक्षा 11वीं एवं 12 के कृषि संकाय के विधार्थियों को संस्था के शिक्षक और शिक्षिकाओं के द्वारा भ्रमण कराया गया, जिसमें मृदा के महत्त्व के बारे में बताया गया एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

संस्था के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मीना नेताम, आलोक यादव, मंगलराम नेताम, फगनु मरकाम, एस के धुर्व, शिवप्रकाश मरकाम, हर्षलता पदमाकर, सीमा एल्मा, लखेश्वर वैध, कल्पनाथ मरकाम, और संस्था के शिक्षक शिक्षिकाए और विधार्थी मौजूद रहे।
