BIG एग्जाम NEWS: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन की परीक्षा तारीखों का किया ऐलान.... इस तारीख से तीसरे चरण और इस तारीख से चौथे चरण के एग्जाम.... आवेदन का एक और मौका.... देखें VIDEO शिक्षामंत्री ने क्या कुछ कहा.....

BIG एग्जाम NEWS: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन की परीक्षा तारीखों का किया ऐलान.... इस तारीख से तीसरे चरण और इस तारीख से चौथे चरण के एग्जाम.... आवेदन का एक और मौका.... देखें VIDEO शिक्षामंत्री ने क्या कुछ कहा.....


नई दिल्ली। जेईई मेंस के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने तस्वीर साफ कर दी। शिक्षामंत्री ने इन तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि जेईई मेंस की तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक होगी, वहीं जेईई मेंस चौथे चरण की जो परीक्षाएं मई में होनीं थीं वो 27 जुलाई से  2 अगस्त 2021 तक होंगी। 

 

 

जो छात्र किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके, उन्हें भी आवेदन का एक मौका दिया जा रहा है। वे 6 जुलाई रात से लेकर 8 जुलाई 2021 की रात 11.50 तक आवेदन कर सकते हैं। चौथे चरण में आवेदन करने की तिथियां 9 जुलाई से 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 

 

 

शिक्षा मंत्री ने कहा, 'दोनों चरणों की आवेदन प्रकिया के दौरान विद्यार्थी अपना परीक्षा केंद्र बदल भी सकते हैं। हमारी कोशिश होगी कि सभी परीक्षार्थियों को उनकी पसंद का परीक्षा केंद्र उपलब्ध करवाया जा सके। हमने परीक्षा केंद्रों की संख्या काफी बढ़ा दी है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एग्जाम कराया जा सके।'

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ऐलान किया कि जेईई मेन के तीसरे चरण (अप्रैल) की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक और चौथे चरण (मई) की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी। अगर किसी परीक्षार्थी ने पहले इन चरणों के लिए आवेदन नहीं किया तो उसे भी एप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी पहले चरण के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि चौथे चरण की परीक्षा में बैठने के लिए 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच एप्लाई किया जा सकता है।

 

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस साल से जेईई मेन की परीक्षाएं चार सत्रों में आयोजित करने का ऐलान किया था जिसमें दो सत्र फरवरी और मार्च 2021 की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब अगले सत्र की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होने को प्रस्तावित थीं जो कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थीं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी कि महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा के बाकी सेशंस आयोजित किए जाएंगे।

 

ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना से संभलते हालात और राज्यों में शुरू हो रहे अनलॉक को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने ये फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त अभी तक ये भी कहा जा रहा था कि NEET UG 2021 एग्जाम भी 01 अगस्त से स्थगित कर सितंबर में आयोजित किया जा सकता है। अभी फिलहाल इसे लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है। लेकिन अनुमान है कि इसकी तारीखें भी जल्द ही घोषित की जा सकती हैं।