SSP ऑफिस का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार: SSP कार्यालय में ACB का छापा.... सब इंस्पेक्टर से की थी घूस की मांग.... एसीबी ने ऐसे दबोचा......

ACB raid SSP office clerk arrested taking bribe thousand demanded sub-inspector

SSP ऑफिस का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार: SSP कार्यालय में ACB का छापा.... सब इंस्पेक्टर से की थी घूस की मांग.... एसीबी ने ऐसे दबोचा......
SSP ऑफिस का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार: SSP कार्यालय में ACB का छापा.... सब इंस्पेक्टर से की थी घूस की मांग.... एसीबी ने ऐसे दबोचा......

...

 

ACB raid in SSP office: रांची एसीबी की टीम ने रांची एसएसपी ऑफिस के क्लर्क दीपक को 5 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. झारखंड के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) रांची की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रांची के कार्यालय में छापा मारा. इस कार्रवाई में लिपिक दीपक कुमार को पांच हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. दीपक कुमार कार्यालय में जीपीएस प्रभारी के पद पर पदस्थापित था. पेंशन एवं बकाया भुगतान के बदले अवर निरीक्षक से घूस की रकम मांगी गई थी. 

 

शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार पांडेय अवर निरीक्षक के पद से अगले 2 दिन बाद यानी 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. पेंशन सहित अन्य बकाया राशि के भुगतान के बदले कागजात बनाने के एवज में दीपक कुमार ने रिश्वत की मांग की. शैलेंद्र कुमार पांडे मूल रूप से धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लाल बंगला स्थित शिव शक्ति कालोनी के रहने वाले हैं. रिश्वत मांगे जाने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची में की थी. ACB ने इस मामले में 28 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की थी. 

 

जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए लिपिक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. रांची के समाहरणालय में रांची एसएसपी का कार्यालय है. इसी ऑफिस में दीपक क्लर्क है. एसीबी को इसके द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी दीपक को रिश्वत के पैसों के साथ अरेस्ट कर लिया. एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है.