विराट संत सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ

विराट संत सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ
विराट संत सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ

-निकली ऐतिहासिक संत शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

सतना। अखिल भारतीय सिन्धु सन्त समाज ट्रस्ट का विशाल सन्त सम्मेलन 17 सितम्बर शुक्रवार को सिंधु चिन्ह धर्म ध्वजा फहराकर प्रारंभ हुआ। संत सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी खिम्यादास जी के सनिध्य एवं महामंडलेश्वर स्वामी श्री हंसराम महाराज भीलवाड़ा एवं श्री युधिष्ठिरलाल जी रायपुर की भव्य उपस्थिति में दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात्त अतिथि महापुरुषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। आयोजित संत सम्मेलन की  जानकारी देते हुए विनोद गेलानी ने बताया कि इस संत सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर एक विशाल संत शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह संत शोभायात्रा पुष्पकरर्णी पार्क से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, श्री झूलेलाल चौक, जयस्तंभ चौक, बिहारी चौक, पन्नीलाल चौक, अस्पताल चौराहा, जगतदेव तालाब रोड होते हुए खेरमाई रोड स्थित संत मोतीराम आश्रम में संपन्न हुई। सर्व सनातन समाज को एकत्रित करने की शुभ-भावना रखकर सन्त मोतीराम आश्रम के महंत स्वामी खिम्या दास जी द्वारा निकाली गई, ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा का सर्वसमाज द्वारा जगह-जगह फूल वर्षा एवं प्रसाद बांट कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में देश के कोने-कोने से धर्म-पीठो के पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर, महंत, सन्त महंत आत्मदास जी महाराज (उज्जैन), महंत स्वरूपदास जी (अजमेर) स्वामी हंसदास उदासी [रीवा] महंत हनुमान राम जी (पुष्कर), महंत ईश्वरदास जी (सन्त धाम,सतना) सन्त युधिष्ठिर लाल जी (रायपुर), स्वामी संजय मसंद (अहमदाबाद) महंत गणेशदास जी (भिलवाड़ा),महंत श्यामदास जी (किशनगढ़),महंत गुरचरणदास जी (इंदौर), महंत अर्जुनदास जी (अजमेर), स्वामी तुलसीदास जी (सन्त हिरदाराम नगर) स्वामी गुलराज जी (जयपुर), स्वामी माधवदास जी (इंदौर), स्वामी मोहनदास जी (इंदौर) मुख्य रूप से शामिल रहे।
संत शोभायात्रा के पश्चात संत मोतीराम आश्रम में बाहर से आए हुए संतो द्वारा उपस्थित भक्तों पर अमृत की वर्षा की इस अवसर पर सतना के लोकप्रिय सांसद श्री गणेश सिंह जी का भी सम्मान किया गया। इसी कड़ी में 18 सितंबर शनिवार को संत समाज की एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई है एवं शाम 6:00 बजे से श्री संतधाम में संतों का महासंगम होगा।