एयरलाइंस को मिले NOC के पंख: इस एयरलाइंस को सरकार ने दी मंजूरी.... 2022 की गर्मियों में शुरू करेगी सर्विस.... इंडिगो के पूर्व प्रेसिडेंट कंपनी के बोर्ड में.... PM मोदी ने कही थी ये बात.....




डेस्क। राकेश झुनझुनवाला के सपोर्ट वाली नई एयरलाइन कंपनी आकासा को सरकार से NOC मिल गई है। कंपनी अब अगले साल की गर्मियों में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन से लाइसेंस मांगेगी। आकासा एयर से जेट एयरवेज के CEO रह चुके विनय दुबे भी जुड़े हैं। वही इसकी कमान संभालेंगे। हाल ही में राकेश और उनकी पत्नी रेखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि राकेश झुनझुनवाला से मिलकर बहुत खुशी हुई। भारत को लेकर वह बहुत बुलिश हैं। बड़े ही ओजस्वी और दूरंदेश हैं।
लोग राकेश को बिग बुल और भारत का वॉरेन बफेट कहते हैं। एयरबस के चीफ कमर्शियल ऑफिस क्रिस्टियन शेरर ने हाल ही में कहा था कि उनकी कंपनी प्लेन की डील के लिए आकासा के संपर्क में है। दो महीने पहले मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, आकासा B737 मैक्स प्लेन के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग से बात कर रही है। आकासा एयर ब्रांड नेम से सर्विस शुरू करने जा रही SNV एविएशन ने सरकार की इजाजत मिलने की जानकारी दी। आकासा एयर के बोर्ड में शामिल इंडिगो के पूर्व प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने कंपनी को सरकार से NOC मिलने पर विनय दुबे और उनकी टीम को बधाई दी है।