बड़ा फैसला: सारे प्राइवेट ऑफिस बंद.... वर्क फ्रॉम होम चलेगा.... कोरोना के बढ़ते केस के बीच और बढ़ी पाबंदियां.... रेस्टोरेंट-बार भी रहेंगे बंद.... नई गाइडलाइन जारी.... शर्तें भी पढ़ लीजिए......

बड़ा फैसला: सारे प्राइवेट ऑफिस बंद.... वर्क फ्रॉम होम चलेगा.... कोरोना के बढ़ते केस के बीच और बढ़ी पाबंदियां.... रेस्टोरेंट-बार भी रहेंगे बंद.... नई गाइडलाइन जारी.... शर्तें भी पढ़ लीजिए......

...

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने पाबंदियों में इजाफा किया है। दिल्ली में COVID-19 का टेस्ट करने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना और ओमीक्रोन के संक्रमण का खतरा देखते हुए पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं। दिल्ली सरकार ने अब छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिसों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत मंगलवार को आदेश जारी हो गया। जो प्राइवेट ऑफिस अब तक 50 प्रतिशत कार्य क्षमता के साथ काम कर रहे थे, उनसे अब घर से काम करने की प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के तहत शहर के रेस्तरां और बार बंद करने का भी निर्देश दिया गया है। 

बहरहाल, रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है। इसके अलावा लोग रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं। शहर के सरकारी कार्यालय अभी तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम कर रहे हैं। कोरोना केस बढ़े तो राजधानी में लॉकडाउन की आशंका बढ़ने लगी। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं। यदि सभी लोग सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाकर रखेंगे, तो महामारी पर अंकुश लगेगा। प्रशासन को भी सख्त निर्देश हैं कि पब्लिक प्लेस में कोई भी बिना मास्क न घूमे। चालान काटे जा रहे हैं। दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्म्युले पर दुकानें खुल रही हैं। वीकेंड कर्फ्यू भी लग गया है। 

शादी-ब्याह जैसे प्रोग्राम में अधिकतम 20 लोगों को छूट दी गई है। DDMA की बैठक में रेस्तरां और बार को बंद करने और केवल 'टेक अवे' सुविधा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। हर ज़ोन में प्रतिदिन केवल एक साप्ताहिक बाजार के संचालन की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में अतिरिक्त कर्मचारी की व्यवस्था करने और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण को बढ़ाने की सलाह दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना मरीजों के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना गाइडलाइंस और संक्रमण को लेकर प्रैस कॉन्प्रैंस की और जानकारी दी। 

सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत एक नई पहल शुरू कर रही है।जो लोग होमसोलेशन में हैं, हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रहे हैं। वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे। इंस्ट्रक्टर की एक बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है, जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। 8 घंटे, 8 क्लास हैं। लोग किसी भी एक क्लास में जॉइन कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि संक्रमितों को जो टाइम सूट करे, उसमें पंजीकृत करें।