CG डबल मर्डर बिग ब्रेकिंग : मां-बेटे की मिली लाश….दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे दोनो.....गला रेतकर मां की हत्या, बेटे की लाश फांसी के फंदे पर मिली….फैली सनसनी.....जांच में जुटी पुलिस…पढ़िए पूरा मामला…..




....
बलौदाबाजार:- शहर से लगभग 5 किमी दूर स्थित गाँव झोंका में सोमवार को माँ बेटे की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है।जानकारी के अनुसार दोनो माँ बेटे भरूवाडीह के रहने वाले है।दोनो अपने किसी रिश्तेदार के घर दशगात्र में शामिल होने शुक्लाभाठा आये हुए थे।
मामले की जानकारी मिलते ही सिटीकोटवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर इस पूरे घटनाक्रम की जाँच में जुटी हुई है।थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि माँ बेटे के लाश को देख कर अशंका है कि गाले में धारदार हथियार से हमला किया गया है।वहीं बेटे की लाश पेड़ पर लटकी मिली है।परिवारिक जमीन विवाद के चलते हत्या की अशकां जतायी जा रही है।फीलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है जिसके बाद ही हत्या के कारण का खुलासा हो पायेगा।