Ranu Mandal dance VIDEO: रानू मंडल ने श्रीवल्ली गाने पर किया जमकर डांस.... 'पुष्पा' के श्रीवल्ली पर रानू मंडल का डांस देख लोटपोट हुए लोग.... बोले- 'इस वीडियो को अल्लू अर्जुन तक पहुंचाना है'.... देखें VIDEO......
Ranu Mondal Pushpa The Rise Allu Arjun Rashmika Mandanna Ranu Mandal dance video viral




...
डेस्क। रातों-रात इंटरनेट स्टार बनीं रानू मंडल अपने एक-दो गाने के बाद गायब सी हो गईं। अब रानू मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर रानू मंडल का डांस वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर रानू मंडल का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में वो श्रीवल्ली पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के देख फैन्स लोट पोट हो गए हैं। रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू मजेदार अंदाज में पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर डांस करते दिख रहे हैं। रानू के इस मजेदार वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं।
रानू के फनी डांस स्टेप्स देख फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो को अल्लू अर्जुन तक जरूर पहुंचाना है। याद दिला दें कि कभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाना गाने वालीं रानू मंडल रातों- रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं। लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' को गाते हुए लोगों ने रानू मंडल को सुना। उनका वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म के एक गाने में मौका दिया। हालांकि उसके बाद रानू मंडल गायब हो गईं।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा: द राइज का खुमार दर्शकों के सिर पर अब भी चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर 'पुष्पा' के गाने से लेकर डायलॉग्स तक खूब वायरल हो रहे हैं। इसके पहले रानू मंडल पॉपुलर गाना Manike Mage Hithe गाती नजर आईं थी।
देखें वीडियो