सलमान को सांप ने काटा बिग न्यूज़ : क्रिसमस मनाने फॉर्म हाउस गए थे एक्टर….सांप ने काटा…इलाज के लिए अस्पताल में किया गया था भर्ती….कल है सलमान का बर्थडे…..जाने अभी कैसी है तबीयत…….




…….
डेस्क :बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को बीती रात सांप ने काट लिया था. वह उस समय अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर थे. ये घटना रात को साढ़े तीन बजे हुई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में ले गए थे. जहां उनका इलाज हुआ इलाज के बाद सलमान सुबह 9 बजे अपने फार्म हाउस लौट आए हैं। वे परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाने पनवेल फार्म हाउस पहुंचे थे। यह इलाका पहाड़ियों और जंगल से घिरा हुआ है। इस परिसर में अक्सर सांप और अजगर दिखाई देते हैं।
सलमान खान 27 दिसंबर को अपना का 56वां बर्थडे मनाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान अपना बर्थडे सेलिब्रेशन भी अपने इसी फॉर्म हाउस में करने वाले थे। हालांकि इस इस घटना के बाद मुश्किल है कि सलमान अब ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट करें। वे फेमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ ही बर्थडे सेलिब्रेशन कर सकते हैं।
घने जंगलों में बसा है फार्म हाउस
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान का फार्म हाउस काफी बड़ा है, जिसके आस-पास काफी घने जंगल भी बने हुए हैं. सलमान खान को फार्म हाउस के पास पहले भी सांप दिखाई दिये थे, जिसके बाद उन्होंने फार्म हाउस की देख-रेख करने वालों को सावधानी बरतने की हिदायत भी दी थी. ऐसा पहला मौका था जब सलमान खान सांप के शिकार बने. शुक्र है कि सांप ज्यादा जहरीला नहीं था. अब सलमान खतरे से बाहर हैं और पहले से ठीक फील कर रहे हैं.