फूट-फूट कर रोए ex-CM वीडियो: प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोने लगे पूर्व मुख्यमंत्री.... पत्नी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाए.... बोले, CM बनने तक नहीं आऊंगा विधानसभा..... देखें VIDEO.....

फूट-फूट कर रोए ex-CM वीडियो: प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूट कर रोने लगे पूर्व मुख्यमंत्री.... पत्नी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाए.... बोले, CM बनने तक नहीं आऊंगा विधानसभा..... देखें VIDEO.....

नयाभारत डेस्क। 

 

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू अमरावती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए और रोने लगे। बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू व्यक्तिगत हमलों से आहत थे। टीडीपी ने एक बयान में कहा, उन्होंने विधानसभा की तुलना 'कौरव सभा' से की और वाईएसआरसीपी के मंत्रियों और विधायकों द्वारा 'चरित्र हनन' के विरोध में 2024 तक इसका बहिष्कार करने का फैसला किया। चंद्रबाबू नायडू ने कसम खाते हुए कहा कि जब तक सत्ता में नहीं लौटूंगा, विधानसभा में कदम नहीं रखूंगा। सदन में विधानसभा अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम ने जब उनका माइक संपर्क काट दिया, तब भी नायडू ने बोलना जारी रखा था। 

अपने विधायकों से चर्चा के दौरान भावुक हो गए नायडू

वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने नायडू के बयान को नाटक करार दिया है। शुक्रवार को कृषि क्षेत्र पर एक संक्षिप्त चर्चा के दौरान सदन में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने निराशा जताई। बाद में विधानसभा के अपने रूम में पार्टी विधायकों के साथ अचानक बैठक की, जहां वह बेहद भावुक हो गए।

विधायकों ने नायडू को संभाला, CM बनने के बाद सदन आने की ली शपथ

अपने नेता को इस हाल में देखकर वहां मौजूद टीडीपी विधायक भी हैरान रह गए और नायडू को संभाला। जिसके बाद वे सभी सदन में वापस आ गए। नायडू ने तब अपने फैसले की घोषणा की और कहा कि सत्ता में लौटने तक मैं विधानसभा सदन में कदम नहीं रखूंगा। भावुक होने के वाकये का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पत्नी पर बयानबाजी से दुखी

उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं रही। चालीस साल का मेरा सियासी करियर हो या फिर उनके पिता NTR जब मुख्यमंत्री रहे और मैं भी सीएम रहा, लेकिन मेरी पत्नी ने कभी भी राजनीति में रुचि नहीं ली। कभी-कभी ऐसा हुआ होगा जब प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्हें मेरे साथ मौजूद रहना पड़ा होगा। उन्होंने पूरा जीवन मेरे आगे बढ़ने के लिए खपा दिया लेकिन आज उनका चरित्र हनन किया गया।