PAN-Aadhaar linking: अभी तक नहीं किया PAN और Aadhaar को लिंक?.... लग सकता है 10000 का फटका!... SMS भेजकर तुरंत Aadhaar-PAN card Link करें.... जानिए ये है आसान तरीका......

PAN-Aadhaar linking Deadline to link PAN with Aadhaar card is March 31

PAN-Aadhaar linking: अभी तक नहीं किया PAN और Aadhaar को लिंक?.... लग सकता है 10000 का फटका!... SMS भेजकर तुरंत Aadhaar-PAN card Link करें.... जानिए ये है आसान तरीका......

...


Deadline to link PAN with Aadhaar card is March 31: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, आप 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड (PAN card) को आधार कार्ड (Aadhaar card) से लिंक (Link) कर सकते हैं। आप अभी भी पैन कार्ड (PAN card) और आधार कार्ड (Aadhaar card) को लिंक (Link) किए बिना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके रिटर्न को तब तक प्रोसेस नहीं करेगा जब तक आप लिंकिंग को पूरा नहीं करते। दी गई समय सीमा से पहले पैन और आधार कार्ड (Aadhaar card) को लिंक (Link) करने में विफल रहने पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लग सकता है और इसके अलावा पैन कार्ड (PAN card) भी निष्क्रिय हो सकता है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने पैन कार्ड (PAN card) को आधार कार्ड (Aadhaar card) से लिंक (Link) कर सकते हैं। 

 

वेबसाइट पर जाकर भी लिंक (Link) कर सकते हैं:

 

स्टेप 1: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं - www.incometaxindiaefiling.gov.in

 

स्टेप 2: अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्म तिथि का उपयोग करके पोर्टल में लॉग इन करें। यदि आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो आप इसे अपने पैन कार्ड (PAN card) का उपयोग करके आसानी से कर सकते हैं।

 

स्टेप 3: मेन्यू बार पर, 'Profile Settings' पर क्लिक करें और 'Link Aadhaar' चुनें।

 

स्टेप 4: चेक करें कि स्क्रीन पर दिखाई दे रही पैन कार्ड (PAN card) की डिटेल आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) की डिटेल से मेल खाते हैं या नहीं।

 

स्टेप 5: यदि कोई मिसमैच है, तो आपको उसे किसी भी दस्तावेज़ में ठीक करवाना होगा। यदि डिटेल मैच हो रहे हैं, तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और 'Link Aadhaar' बटन पर क्लिक करें। आपका पैन कार्ड (PAN card) और आधार कार्ड (Aadhaar card) सफलतापूर्वक लिंक (Link) हो जाने के बाद आपको सूचित किया जाएगा।

 

SMS के जरिए ऐसे लिंक (Link) करें 

 

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में मैसेज ऐप खोलें।


स्टेप 2: एक नया मैसेज बनाएं।

 

स्टेप 3: टेक्स्ट मैसेज सेक्शन में, टाइप करें UIDPAN <12 अंकों का आधार नंबर> <10 अंकों का पैन नंबर> और 567678 या 56161 पर SMS भेजें।