महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में समाज सेवी सोमानी का मनाया जन्मदिन

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में समाज सेवी सोमानी का मनाया जन्मदिन
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में समाज सेवी सोमानी का मनाया जन्मदिन

भीलवाड़ा। प्रमुख समाज सेवी चाँदमल सोमानी का जन्मदिन हरि सेवा धाम में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में सभी शुभचिन्तको ने मनाया। इस अवसर पर रुद्राक्ष माला पहनाकर एव सिंधु चिन्ह सनातन धर्म प्रतीक भेंट करके आशीर्वाद प्रदान किया। विभिन्न समाज से जुड़कर चांदमल वर्षों से कार्य कर रहे है, आगे भी चांदमल सोमानी ने अपना संकल्प निरन्तर पूरा करने की बात दोहराई। इस अवसर पर संत मायाराम, कोली समाज सचिव मुरलीधर लोरवाडिया, जिला अध्यक्ष बालूलाल बछापरिया ने मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी भेंट की। इस दौरान बालूलाल, कैलाश खोईवाल, हेमन दास भोजवानी, रमेश मूंदड़ा, कमल, महेश, सत्येंद्र जैन आदि मौजूद थे।