टॉप डेटिंग ऐप्स: भारत में डेटिंग ऐप्स का चढ़ा है खुमार.... जानें कौन सा ऐप भारत में युवाओं के बीच हैं सबसे अधिक लोकप्रिय......

टॉप डेटिंग ऐप्स: भारत में डेटिंग ऐप्स का चढ़ा है खुमार.... जानें कौन सा ऐप भारत में युवाओं के बीच हैं सबसे अधिक लोकप्रिय......


डेस्क। इश्क वह चीज है जो दरिया से भी अपना रास्ता निकाल लेता है। फिर टेक्नोलॉजी भला किस दिन काम आने वाली थी। तालाबंदी के कारण जिन युवा दिलों की रोमांस की खोज मुकम्मल नहीं हो पाई थी, उन्होंने डेटिंग ऐप्स का रास्ता अख्तियार कर लिया है और इश्क के सफर पर तेजी से सरपट दौड़ रहे हैं। कम से कम दर्जनों ऐसे डेटिंग ऐप्स हैं जिन पर युवा कोरोना काल में दिल खोलकर अपनी आशिकी का इजहार कर रहे हैं।

 

 

डेटिंग ऐप्स भारत में यूजरों की वास्तविक संख्या नहीं बताते लेकिन अच्छी खासी संख्या में युवा इन डेटिंग ऐप्स पर प्यार की पींगे बढ़ाने में मशगूल हैं। टिंडर की मानें तो कोरोना काल में 2020 में टिंडर में मैसेज के आदान-प्रदान में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि इसी दौरान कपल्स के बीच चैट करने की दर में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 

 

 

भारत में 62.2 करोड़ लोग इंटरनेट के एक्टिव यूजर हैं। डेटिंग कंपनियों के लिए यह मुफीद संख्या है। एक सर्वे कंपनी के अनुसार इंटरनेट पर जितने लोग एक्टिव हैं, उनमें से तीन प्रतिशत फिलहाल ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स या साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। 2025 तक इसकी संख्या बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो जाएगी। वर्तमान में भारत में ऑनलाइन डेटिंग सेगमेंट में 53.6 करोड़ डॉलर का कारोबार हो रहा है। 

 

 

यह कारोबार 17. 61 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ रहा है। इन आंकड़ों से भारत में डेटिंग ऐप्स के भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि जो लोग डेटिंग ऐप को पहले नजरअंदाज करते थे, वे भी अब इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। एक सर्वे कहता है कि ऐसे 44 प्रतिशत लोग हैं जो पहले ऑनलाइन डेटिंग के खिलाफ थे, लेकिन अब वे इसे धड़ल्ले से आजमा कर प्यार की नईनबस्ती में खो जाना चाहते हैं।