CG ढाई साल का बच्चा लापता: खेलते हुए घर से बाहर आया.... 18 घंटे से कुछ पता नहीं.... मां रो-रो कर पूछ रही है, कहां है मेरा बच्चा?.... नाले में बहा या फिर हो गया अपहरण?... दुर्घटना की आशंका... पुलिस कर रही तलाश......

CG ढाई साल का बच्चा लापता: खेलते हुए घर से बाहर आया.... 18 घंटे से कुछ पता नहीं.... मां रो-रो कर पूछ रही है, कहां है मेरा बच्चा?.... नाले में बहा या फिर हो गया अपहरण?... दुर्घटना की आशंका... पुलिस कर रही तलाश......

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बच्चे के अचानक गायब होने की सूचना मिली है। सूचना ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है। गायब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चौरसिया कालौनी में रहने वाला ढाई साल का बच्चा मुश्तफा अली अपनेे घर के बाहर खेलते खेलते अचानक गायब हो गया। घटों बाद बच्चे का कोई पता नहीं चला तो परिजना ने अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। घटना टीकरापारा थाना क्षेत्र के चौरसिया काॅलोनी स्थित मोहल्ले की है। देर रात इस घटना के बाद बच्चे के नाले में बह जाने की आशंका जताई जा रही थी।

 

 

बदहवास मां जीनत घर के बरामदे में बैठी सड़कों को देख रही है। नाले को देख रही है। किसी नए शख्स के मोहल्ले में आने पर वो सोचती है कि उसके बेटे की खबर लाएं होंगे। हर थोड़ी देर पर वो पूछ पड़ती है- मिला क्या वो... अरे कब आएगा मेरा बच्चा, कहां चला गया। जीनत के 4 बच्चे हैं मुस्तफा सबसे छोटा है। मुस्तफा के पिता फिरोज पेशे से ड्राइवर हैं। घर वालों ने बच्चे के लापता होने की शिकायत टिकरापारा थाने में की है। पुलिस भी मोहल्ले में आई और बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी लेकर चली गई।

 

 

मुहल्ले में लगे CCTV फुटेज देखी और करीब 4 से 5 किमी के दायरे में नाले में भी तलाश की मगर बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। फुटेज में कोई भी व्यक्ति बच्चे को ले जाता नजर नहीं आ रहा है। इस वजह से परिजनों ने घर के सामने बने नाले में भी दूर तक बच्चे को ढूंढा। घर वालों को शक है कि मकान के ठीक सामने बहने वाले नाले में उनका बच्चा न गिर गया हो, क्योंकि बच्चे को कहीं जाते या किसी को उसे ले जाते किसी ने नहीं देखा। महिलाएं और दूसरे छोटे बच्चे बस इसी बात की चिंता में डूबे हैं कि बच्चा आखिर कब मिलेगा।