लखनपुर शहर में एनएच 130 पर नाली नहीं बनने से निकासी में हो रही परेशानी की कीचड़ों के बीच गुजर रहे राहगीर।

लखनपुर शहर में एनएच 130 पर नाली नहीं बनने से निकासी में हो रही परेशानी की कीचड़ों के बीच गुजर रहे राहगीर।
लखनपुर शहर में एनएच 130 पर नाली नहीं बनने से निकासी में हो रही परेशानी की कीचड़ों के बीच गुजर रहे राहगीर।

लखनपुर सितेश सिरदार:–अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे एनएच 130 सड़क निर्माण कार्य लखनपुर शहरों में विगत दिन पूर्ण होने के पश्चात ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण कार्य नहीं कराए जाने से पानी निकासी में हो रही परेशानी लोगों को के कीचणों के बीच आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ज्ञात हो कि विगत वर्ष एनएच 130 लखनपुर शहर में निर्माण कार्य बंद हो जाने से आवागमन में किस हद तक काफी परेशानियों का सामना राहगीरों को करना पड़ा था वही वह एनएच 130 का सड़क निर्माण कार्य पूर्ण तो हो गया मगर ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण कार्य में गेट लतीफी किए जाने से वर्तमान में भी काफी कब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं एनएच 130 के निर्माण एजेंसी के द्वारा आदिम जाति सहकारी सेवा समिति लखनपुर के सामने रोड पर बड़े से गड्ढे खोद देने से पानी का जमावड़ा हो गया है जहां सैकड़ों की संख्या में आने वाले किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। वही बरसात के नजदीक होने के बाद भी ठेकेदार के नाली निर्माण कार्य में काफी लापरवाही बरती जा रही है ठेकेदार के लापरवाही से शहर के पानी निकासी में काफी परेशानियों का सामना बरसात के समय करना पड़ेगा।वही नाली निर्माण नहीं होने से दुकानदारों को भी बरसात के समय काफी परेशानी होगी जिस पर राहगीर सहित दुकानदारों ने ठेकेदार को जल्द नाली निर्माण कराए जाने की प्रशासनिक अधिकारियों निर्माण किया गया है यदि समय अनुसार नाली निर्माण नहीं किया गया तो शहर के दुकानदारों के द्वारा चक्का जाम करने की बात की गई जिसकी सारी अवतारी ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी तथा प्रशासनिक अधिकारियों की होगी