फरजंद अली बने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

फरजंद अली बने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश

जोधपुर। फरजंद अली को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनाया गया है। राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है, जहां केन्द्र सरकार द्वारा अली का न्यायाधीश के लिए नाम लौटाने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनका नाम दोबारा भेजा गया और अब उन्हें उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बना दिया गया है। ये खबर आते ही पूरे मेवाड़ संभाग में खुशी की लहर फैल गई है। मूलतः चित्तौड़ के निवासी सैयद फरजंद अली का नाम राजस्थान उच्च न्यायालय के नामी अधिवक्ताओं में शुमार है। अली ने विगत तीन दशकों में राजस्थान उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय व देश के अन्य उच्च न्यायालयों में बड़े मामलों में पैरवी की और अली कि काबिलियत का लोहा सम्पूर्ण राजस्थान मानता हैं। इसके अलावा अली कई सरकारी विभागों सहित भारत संघ के भी वकील रहे और कई बड़े व्यावसायिक मामलों में भी पैरवी की। बाद में उन्हें अतिरिक्त महाधिवक्ता, शासकीय विभाग के पद पर चुना गया। जिसकी सेवाएं वे अब तक देते आ रहे है।