डीएमएफ समिति के नय नियम से भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी होगी बंद - हूँगाराम मरकाम

डीएमएफ समिति के नय नियम से भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी होगी बंद - हूँगाराम मरकाम

सुकमा - छत्तीसगढ़ प्रदेश में डीएमएफ समिति के लिए केंद्र सरकार द्वारा नए नियम लागू करने का सुकमा भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने स्वागत किया है । साथ ही सुकमा जिलापंचायत अध्यक्ष व मंत्री पुत्र हरीश कवासी के बयान का कटाक्ष करते हुए सुकमा भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के नए नियम जो कि डीएमएफ समिति में की गई है जो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार व कमीशन बाजी को पूरी तरह से बंद कर देगी । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने कमीशन खोरी के लिए ये बदलाव किया हुआ था जिसमे उन्होंने भ्रष्टाचार व कमीशन बाजी को बढ़ावा देने हेतु जिले के प्रभारी मंत्रियों को अध्यक्ष बना के रख दिया था और अधिकारियों को दबाव बना के इनकी कमीशन बाजी की खेल बहुत ही फल फूल रहा था परन्तु मोदी जी ने डीएमएफ समिति में बदलाव कर ये साफ कर दिया है कि "न खाऊंगा न खाने दूंगा" 

सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश जी का कहना है कि जनप्रतिनिधियों का अपमान है तो मैं उनसे कहना चाहता हूँ की ये जनप्रतिनिधियों का अपमान नही बल्कि भ्रष्टाचार के साथ चहते ठेकेदारो को इस मद से काम दिलवा के कमीशन लेने वालों नेताओ का अपमान है । उक्त बातों के साथ मरकाम ने बताया कि डीएमएफ समिति की कमान कलेक्टरों को देने से मद का दुरुपयोग नही होगा साथ ही नियम - कानून से काम होंगे और कलेक्टरों पर नियमतः कार्य करवाने की जिम्मेदारी होगी ।