आज बृजराज नगर में चल रहे नाली निर्माण का निरक्षण किया

आज बृजराज नगर में चल रहे नाली निर्माण का निरक्षण किया

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आज महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने छत्रपति शिवाजी वार्ड मे बृजराज नगर क्षेत्र का दौरा किया जिसमे यशर्वधन राव ,सूषमा कश्यप साथ उपस्थित थे।महापौर ने क्षेत्र मे पहुंच वार्ड के लोगों के साथ उनकी समस्या जानने वार्ड का दौरा कर उनकी समस्या से अवगत हुये, वार्ड के लोगों ने समस्या बताई उसका जल्द निराकरण करने की बात कही ,साथ ही वार्ड मे जलनिकासी की समस्या का समाधान करते महापौर ने तत्काल जलनिकासी के लिये कार्य को प्रारंभ कराया ।वार्डवासियों के साथ महापौर ने रहकर नाली निर्माण का कार्य कराया,इस दौरान ईई एके दत्ता, अरूण यादव,सुशील कर्मा व वार्ड वासी उपस्थित थे।