बरसते पानी के बीच मुक्ति मोर्चा एवं पार्टी ने शहर के कोतवाली चौक से गोलाबाजार में हर वर्ग के व्यवसायियों से की मुलाकात...
बरसते पानी के बीच मुक्ति मोर्चा एवं पार्टी ने शहर के कोतवाली चौक से गोलाबाजार में हर वर्ग के व्यवसायियों से की मुलाकात
जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है उनकी पार्टी एवं मोर्चा अपने नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में लगातार जगदलपुर शहर की जनता से मुलाकात कर शहर में विकास सुविधा एवं समस्याओं को लेकर चर्चा कर रही है, इस कड़ी में आज 14 अगस्त को शहर के कोतवाली चौक से गोलाबाजार में हर वर्ग के व्यवसायियों से मुलाकात किया गया और उनसे शहर में विकास,सुविधा एवं समस्याओं को लेकर चर्चा कर आशीर्वाद भी लिया गया। इस दौरान शहर के व्यवसायी बंधुओं ने भी अपना उत्साह जताया और अपनी बात कही।

बरसते पानी के बीच भी मोर्चा व पार्टी के पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह दिखा और वे नवनीत के नेतृत्व में डोर टू डोर मुलाकात करते रहे। श्री नवनीत ने कहा कि मौसम का रुख कैसा भी हो चाहे बारिश हो या आंधी रात हो या दिन हर मौसम हर मुसीबत की घड़ी में मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस जनता के बीच पहुंचती रही है और पहुंचती रहेगी चाहे किसी समस्या के लिए लडाई हो या जनसम्पर्क या चौपाल जनता के बीच हम पहुंचते रहेंगें इसी को लेकर हमारा कैम्पनिंग लगातार जारी है और आगे भी रहेगी और जनता के हितों की लडाई भी जारी रहेगी।

इस अवसर में संतोष सिंह,धनसिंग बघेल, सुंदर चद्रवंशी ,सोनाधर बघेल के पी पांडे ,रूपेंद्र ठाकुर आदि पादधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
