CG:संकुल स्तरीय शाला विकास समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण ...निनवा मे आयोजित हुआ

CG:संकुल स्तरीय शाला विकास समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण ...निनवा मे आयोजित हुआ
CG:संकुल स्तरीय शाला विकास समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण ...निनवा मे आयोजित हुआ

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:दो दिवसीय संकुल  स्तरीय शाला विकास उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित हुआ जिसमें संकुल केंद्र निनवा व बैजलपुर  के समस्त प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों एवं शाला प्रबंधन समिति के सभी  सदस्य उपस्थित हुए द्वितीय दिवस शाला प्रबंधन समिति के विभिन्न कार्यों को गतिविधियों एवं‌अभिनय द्वारा समझाया गया , शाला विकास समिति के गठन एवं उनके कार्यकाल एवं शाला प्रबंधन समिति के अधिकार क्षेत्रों के बारे में विस्तृत चर्चा मास्टर ट्रेनर खेलावन मिरचण्डे  के द्वारा समझाया गया एवं आखर अंजोर कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जिसमें s.m.c. के सभी  सदस्यों ने एवं प्रधान पाठकों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से मास्टर ट्रेनर खेलावन मिरचण्डे ,देवदास सर निरंजना ठाकुर ने प्रशिक्षण दिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशेष सहयोग सीएससी बैजलपुर एवं निनवा आकाश सोनी का रहा ,कार्यक्रम के समापन पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष श्री दाऊ लुकेश वर्मा , पूर्व  प्राचार्य निनवा रामकुमार वर्मा ,सरपंच निनवा सुक्रीता मोहित वर्मा पदुमसिंह वर्मा अनिल दुबे सदस्य हाई स्कूल  एवं हाई स्कूल निनवा के प्रभारी प्राचार्य  श्रीमती सुनीता तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहा    इस प्रकार  दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ