11 दिवसीय जांच शिविर का हुआ उद्घाटन




भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वाधान में महावीर इंटरनेशनल कनक जिला माहेश्वरी सभा भीलवाडा, भोपालगंज माहेश्वरी समाज भीलवाड़ा, लायंस क्लब स्टार भास्कर शक्ति एवम प्रताप भीलवाड़ा, विप्र फाउंडेशन भीलवाड़ा, जीतो इंटरनेशनल भीलवाड़ा महिला विंग के द्वारा 11 दिवसीय जांच शिविर विश्व प्रसिद्ध थायरोकेयर लैब के साथ लगाया जा रहा है। जिसका उद्घाटन महेश छात्रावास में उप मुख्य चिकित्सा नियंत्रक घनश्याम चावला ,महेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी लायंस क्लब के जोन कोऑर्डिनेटर, पवन पंवार, अजय अग्रवाल, विप्र फाउंडेशन से प्रदेश अध्यक्ष ज्योती आशीर्वाद, दीपक सुल्तानिया,महावीर इंटरनेशनल भीलवाड़ा जोन की सचिव अर्चना सोनी, विशेष गेस्ट अपैक्स एकता ओस्तवाल महावीर इंटरनेशनल कनक से गौतम दुग्गड़ आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दिनांक 20 अगस्त से 30 अगस्त तक खांडल विप्र भवन नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर एवं महेश छात्रावास के सामने राघव होटल कॉम्प्लेक्स में शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन ब्लड सैंपल घर से भी कलेक्ट करने की सुविधा रखी गई है, सभी ने अधिक से अधिक प्रीवेंटिव जांच करा कर कम लागत में हो रही उसका लाभ उठाने का आह्वान किया। महावीर इंटरनेशनल की जॉन चेयरमैन मंजू पोखरना ने बताया किफायती दामों में की जा रही जांच के लिए थायरोकेयर का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संयोजन महावीर इंटरनेशनल डायमंड वीरा केंद्र के संरक्षक अरुण कुमार गेलड़ा की देखरेख में पूरा हुआ केंद्र की अध्यक्षा प्रीति बोहरा ने बताया कि सभी की भागीदारी से अधिक से अधिक जांचे होगी एवं लगातार तीन वर्षों से हो रहा कैम्प इस बार भी इतिहास रचेगा। उप चिकित्सा नियंत्रक चावला साहब ने बताया कि कोरोना काल में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग में किस तरह भीलवाड़ा में कार्य किया एवं कीर्तिमान स्थापित किया वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान में सबसे आगे रहकर भीलवाड़ा के लोगों ने सहयोग किया उसके लिए धन्यवाद दिया एवं प्रीवेंटिव जांचों का महत्व बताते हुए कहा कि कोरोना के बाद जो लोग इस बीमारी के चपेट में आए हैं उन्हें समय-समय पर अपनी जांच कराते रहना चाहिए थायरोकेयर ने जो कदम उठाया उसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन किया।