एसडीएम के मॉनीटरिंग के बाद अब राजस्व टीम एक्सन में 2 दिनों में 52 सीमांकन कार्य पूर्ण किया गया

एसडीएम के मॉनीटरिंग के बाद अब राजस्व टीम एक्सन में 2 दिनों में 52 सीमांकन कार्य पूर्ण किया गया
एसडीएम के मॉनीटरिंग के बाद अब राजस्व टीम एक्सन में 2 दिनों में 52 सीमांकन कार्य पूर्ण किया गया

बलरामपुर जिले के कलेक्टर रमिजियुस एक्का के द्वारा जिले के समस्त अनुभाग के राजस्व अधिकारियो को राजस्व प्रकरण जल्द निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया था जिसके अंतर्गत वाड्रफनगर के एसडीएम शशि चौधरी के द्वारा अनुभाग के अंतर्गत सभी राजस्व अधिकारियो और कर्मचारी के साथ बैठक लेकर सभी लंबित प्रकरण का निराकरण जल्द हों जिससे आमजन लोगो का लाभ हो । जिसके बाद एसडीएम चौधरी ने लगातार टीम का मॉनीटरिंग कर रहे है । जिसके तहत वाड्रफनगर तहसीलदार राजीव जेम्स कुजूर  व नायब तहसीलदार  मोईनुदीन खान के निर्देशन में  विगत 2 दिनों में राजस्व निरीक्षक एवं पटवारीयो क्व द्वारा कुल 52 सीमांकन पूर्ण किया गया ।