वि.खं.शिक्षा अधिकारी के द्वारा जांच के नाम पर की गई फर्जीवाड़ा की शिकायत जिला शिक्षाअधिकारी से होगी...!




छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक शाखा नगरी ब्लॉक अध्यक्ष एवम सभी पदाधिकारियों ने वर्ष 2019 के एक प्रकरण में जांच अधिकारियों के द्वारा जांच में फर्जीवाड़ा की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा पत्र क्रमांक/6525/शिकायत/सतर्कता/प्रतिवेदन/2021-22 धमतरी दिनांक 07.08.2021के द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी एवम प्राचार्य देवपुर को जांच अधिकारी नियुक्त कर प्रकरण की जांच कर दोनों पक्षो से बयान लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया था,लेकिन दोनों जांच अधिकारियों ने बिना जांच किये ही पक्षपात करते हुए पदाधिकारीयों के बयान लिए बिना ही दुर्भावनावश संघ विशेष के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन बनाकर भेजने की आशंका है।
एवम जिला शिक्षा अधिकारी के ही आदेश का ही खुले आम उल्लंघन कर दिया गया।जांच में फर्जीवाड़ा की जानकारी प्रतीत होते ही संगठन के सभी पदाधिकारियों के द्वारा बीईओ नगरी से जानकारी मांगी गई जिसमें बीईओ नगरी के द्वारा 07.08.2021 में कोई पत्र नही आया है कि जानकारी प्रदान कर उच्च कार्यालय के तथ्य को ही छिपा दिया गया।जांच अधिकारियों के एकपक्षीय प्रतिवेदन के आधार पर ही जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी किया गया और दूसरी ओर बीईओ नगरी के द्वारा जांच पूर्ण नही हुआ है कि जानकारी देते हुए सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जांच प्रतिवेदन की कापी के लिए भ्रामक जानकारी दे रहे है। इस 2 वर्ष पूर्व के मामले का पूरी जानकारी अब डीईओ के समक्ष रखने हेतु जल्द ब्लाक प्रतिनिधिमण्डल जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर फर्जी जांच प्रतिवेदन एवम उच्च कार्यालय के आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की जावेगी।