महिला उत्थान कल्याण समिति के द्वारा राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया गया




लखनपुर सितेश सिरदार:–उदयपुर में 24 जनवरी दिन सोमवार को राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष पर महिला उत्थान कल्याण समिति के द्वारा बेटी दिवस मनाया गया। जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए , समिति के अध्यक्ष सरिता महंत के द्वारा सभी को बेटी दिवस की शुभकामनाएं दी और बेटियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिक्षा और बाल शोषण की जानकारी दी उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि हमें अपनी बेटियों की शिक्षा में कमी नहीं रहना चाहिए,
जब बेटियां शिक्षित होती हैं तो घर परिवार और समाज को भी शिक्षित करती हैं इसलिए हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि बेटियों की शिक्षा में कोई कमी नहीं होने देंगे और ममता गुप्ता द्वारा बेटियों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दिया गया, कि जब हमें कोई बैड टच करता है तो उसको कैसे पहचाने
समिति में सभी आए हुए लोगों ने अपनी अपनी राय रखी बेटियां बेटी दिवस के उपलक्ष में सभी बेटियों को आरती कर। पेन और कॉपी चॉकलेट बिस्किट बांटा गया सभी के चेहरे में मुस्कान थी, कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष संहिता महंत सचिव,चंद्रकला सिदार,ममता गुप्ता, गायत्री गुप्ता, गंगा सिंह,सीमा दास, चंद्रावती, इंद्रावती, नेहा, कविता दास, ऋतु सिंह, हिमा दास, एवम महिला उत्थान कल्याण समिति के सदस्यों सहित नन्हे– नन्हे बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक ममता गुप्ता और विशिष्ट अतिथि गंगा सिंह थी।